Kota News: सिगरेट मांगने पर कहासुनी में कार सवार युवक ने दुकानदार को मारी गोली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2619282

Kota News: सिगरेट मांगने पर कहासुनी में कार सवार युवक ने दुकानदार को मारी गोली

Kota News: कोटा के महावीर नगर में सिगरेट मांगने को लेकर हुई कहासुनी में कार सवार युवक ने दुकानदार पवन सिंह पर फायरिंग कर दी. पवन घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना से इलाके में दहशत है.

Kota News

Rajasthan News: कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक दुकानदार पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. घायल युवक पवन सिंह का इलाज न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. घटना के पीछे मामूली कहासुनी को कारण बताया जा रहा है, जो कार में बैठे-बैठे सिगरेट मांगने को लेकर हुई.

घायल पवन सिंह ने बताया कि वह GAD सर्कल स्थित चौपाटी पर फास्ट फूड का स्टॉल लगाता है. वहीं पास में ही उसके बड़े भाई रणजीत की चाय की दुकान है. देर रात करीब 11 बजे एक कार में सवार पांच युवक वहां पहुंचे. युवकों ने कार से बाहर निकले बिना ही रणजीत से सिगरेट लाने की मांग की. रणजीत ने युवकों से कहा कि सिगरेट लेने के लिए उन्हें कार से उतरना होगा. इसी बात को लेकर युवकों और रणजीत के बीच कहासुनी हो गई.

मामला बढ़ता देख पवन बीच-बचाव करने पहुंचा. तभी कार में बैठे एक युवक ने गुस्से में आकर पिस्टल निकाल ली और पवन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से पवन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए.

घायल पवन को तुरंत न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- Sikar News: गरीबों के सपनों को पंख दे रहे शैतान सिंह कविया

Reported By- राजेंद्र शर्मा

Trending news