Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2618991
photoDetails1rajasthan

Rana Kumbha Haunted Palace: राजस्थान का आत्माओं से भरा वो किला! जहां शाम होते ही 'पक्षी भी नहीं मारते पर'

Rana Kumbha Haunted Palace: चित्तौड़गढ़ का राणा कुम्भा पैलेस राजस्थान की सबसे डरावनी जगहों में से एक है. यहां पर शाम 6 बजे के बाद जान मना है.

 

चित्तौड़गढ़ का राणा कुम्भा पैलेस

1/5
चित्तौड़गढ़ का राणा कुम्भा पैलेस

चित्तौड़गढ़ में वैसे तो कई जगह है जहां घूमना लोग पसंद करते हैं. लेकिन यहां का राणा कुम्भा पैलेस खास चर्चा में रहता है. इसकी वजह है इसका भूतिया होना.

राजस्थान भूतिया महल है राणा कुम्भा

2/5
राजस्थान भूतिया महल है राणा कुम्भा

यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि इस महल में आत्माओं का वास है. यहां पर कई तरह की अजीब-अजीब चीजें होती देखीं गई हैं.

खिलजी ने जब किया हमला

3/5
खिलजी ने जब किया हमला

कहा जाता है कि दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने इस महल पर हमला कर दिया था. चारों तरफ से इस महल को घोर लिया है. उस समय महल में बहुत महिलाएं मौजूद थी.

पद्मावती के साथ महिलाओं ने किया जौहर

4/5
पद्मावती के साथ महिलाओं ने किया जौहर

खिलजी से खुदको बचाने के लिए और राजपूती शान को बरकरार रखने के लिए पद्मानती ने 700 महिलाओं के साथ यहीं पर जौहर कर लिया था.

सुनाई देती है चीखों की आवाजें

5/5
सुनाई देती है चीखों की आवाजें

यहां के लोगों का कहना है कि आज भी उन महिलाओं की चीखों की आवाजें, खुसफुसाने की आवाजें सुनाई देती है. आज तक उन महिलाओं को मोक्ष नहीं मिला है.