Rajasthan News: नगर निगम की बैठक में भिड़े भाजपा-कांग्रेस पार्षद, मेयर के टेबल पर रखा कचरे से भरा मिठाई का डिब्बा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2619307

Rajasthan News: नगर निगम की बैठक में भिड़े भाजपा-कांग्रेस पार्षद, मेयर के टेबल पर रखा कचरे से भरा मिठाई का डिब्बा

Rajasthan News: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में सोमवार यानी आज लंबे समय बाद साधारण सभा की बैठक बुलाई गई. लंबे समय बाद हुए साधारण सभा की बैठक में हंगामा हो गया. कांग्रेसी पार्षद वेल में आ गए और मेयर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों में धक्का-मुक्की हो गई.

 

Jaipur News

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर नगर निगम ग्रेटर में सोमवार यानी आज लंबे समय बाद साधारण सभा की बैठक बुलाई गई. लंबे समय बाद हुए साधारण सभा की बैठक में हंगामा हो गया. शहर में सफाई के मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षद वेल में आ गए और मेयर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: जैसलमेर में मजदूरों से भरी एक बोलेरो कैंपर पलटी, घायलों का...

इसके बाद भाजपा पार्षद भी वेल में आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों में धक्का-मुक्की हो गई. दरअसल दोपहर 1 बजे साधारण सभा की बैठक शुरू होनी थी, लेकिन नगर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर 1:36 बजे निगम पहुंची. मेयर सौम्या गुर्जर से पहले सांसद मंजू शर्मा सदन में पहुंच चुकी थीं और काफी देर तक मेयर का इंतजार करती रहीं.

इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने विधायक और सांसद के बैठने की जगह गंदगी को लेकर विरोध किया. मंजू शर्मा ने उन्होंने कहा कि यहां बहुत ज्यादा धूल मिट्टी फैली है. इसे साफ कराया जाना चाहिए. इसके बाद नगर निगम कमिश्नर रुक्मणी रियाड़ सांसद के पास पहुंचीं और उन्हें आश्वस्त किया कि इसे जल्द ही साफ करवा दिया जाएगा.

मेयर की टेबल पर रखा कचरे से भरा मिठाई का डिब्बा

मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर के आने के बाद जयपुर नगर निगम की बैठक शुरू हुई. बैठक शुरू होने के बाद दिवंगत राजनेताओं और हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद 15 मिनट के लिए बैठक स्थगित कर दी गई. बैठक स्थगित होने के साथ ही कांग्रेस के एक पार्षद ने मिठाई के डिब्बे में कुछ कचरा भरकर मेयर की टेबल पर रख दिया. 

साथ ही पार्षद ने कहा कि जनता ने आपके लिए मिठाई भिजवाई है. जब दोबारा जयपुर नगर निगम ग्रेटर की बैठक शुरू हुई तो कांग्रेसी पार्षदों ने बिगड़ी सफाई व्यवस्था और शहर में डेवलपमेंट वर्क नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई.

उन्होंने मेयर सौम्या गुर्जर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही पोस्टर लहराते हुए वेल में आ गए. कांग्रेस के इस विरोध को देखते हुए भाजपा पार्षद भी वेल में आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई.

Trending news