Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में तीन जज नव नियुक्त हुए. तीनों नव नियुक्त जजों ने शपथ ग्रहण की. हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर में मुख्य न्यायाधीश MM श्रीवास्तव ने तीनों नव नियुक्त जजों को शपथ दिलाई.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में तीन जज नव नियुक्त हुए. तीनों नव नियुक्त जजों ने शपथ ग्रहण की. हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर में मुख्य न्यायाधीश MM श्रीवास्तव ने नव नियुक्त जज चंद्रशेखर शर्मा, प्रमिल कुमार माथुर और चंद्र प्रकाश श्रीमाली को शपथ दिलाई. साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या अब बढ़कर 33 हो गई है. तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: नगर निगम की बैठक में भिड़े भाजपा-कांग्रेस पार्षद, मेयर के टेबल पर...
इससे पहले बीते वर्ष अक्टूबर महीने में भी राजस्थान हाईकोर्ट को तीन और न्यायाधीश मिले थे. उनमें से दो पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट से और एक तेलंगाना हाईकोर्ट से थे. इसमें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश अवनीश झिंगन और न्यायाधीश अरुण मोंगा, तेलगांना हाईकोर्ट के न्यायाधीश मुन्नूरी लक्ष्मण का तबादला राजस्थान में हुआ था.
इस वर्ष ये 5 जज होंगे रिटायर
राजस्थान हाईकोर्ट में स्वीकृत संख्या 50 जजों की है. वर्तमान समय में हाईकोर्ट में कुल 33 जज नियुक्त हुए हैं. हाईकोर्ट में स्वीकृत पदों के अनुसार अभी 17 जज कम हैं. हालांकि इनमें से जनवरी महीने में जस्टिस पंकज भंडारी, जस्टिस मदन गोपाल व्यास, मई महीने में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सितंबर महीने में जस्टिस नरेंद्र ढड्ढा और नवंबर महीने में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग रिटायर होंगे.
इनके साथ करेंगे नव नियुक्त जज मामलों की सुनवाई
नवनियुक्त जज के शपथ ग्रहण के बाद रजिस्ट्रार जनरल ने इनके द्वारा मामलों की सुनवाई को लेकर रूप रेखा की सूचना जारी कर दी है. कोर्ट संख्या-1 की डिवीजन बेंच के सामने सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस प्रमिल कुमार माथुर करेंगे. कोर्ट संख्या-3 की डिवीजन बेंच के सामने सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई डॉ. जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी और जस्टिस चंद्रप्रकाश श्रीमाली द्वारा की जाएगी.
जस्टिस चंद्रशेखर श्रीमाली के नहीं बैठने के कारण, कोर्ट नंबर 22 की डिवीजन बेंच के समक्ष सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस चंद्रशेखर शर्मा कोर्ट नंबर 4 में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक की करेंगे. कोर्ट संख्या- 4 की सिंगल बेंच दोपहर 2 बजे से कार्य करेगी.
कोर्ट नंबर-9 में जस्टिस मुन्नुरी लक्ष्मण की सिंगल बेंच बैठेंगे और कोर्ट नंबर-5 की सिंगल बेंच के समक्ष सूचीबद्ध मामला संख्या-331 से 548 तक की सुनवाई करेंगे. जस्टिस नुपुर भाटी की सिंगल बेंच कोर्ट संख्या-20 में बैठेंगी और कोर्ट संख्या-12 की सिंगल बेंच के समक्ष सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई करेंगी.
कोर्ट संख्या-17 में जस्टिस योगेंद्र कुमार पुरोहित एकल पीठ में बैठेंगे और कोर्ट संख्या-18 की एकल पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों की क्रम संख्या-1 से 100 तक की सुनवाई करेंगे.