Alwar News: फौजी के घर में सेंध, गहने और नकदी ले गए अज्ञात चोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2619418

Alwar News: फौजी के घर में सेंध, गहने और नकदी ले गए अज्ञात चोर

Alwar News: सेना में हवलदार के सुने घर हुई चोरी की बड़ी वारदात. लाखों की चोरी होने से सदमे में आई हवलदार की पत्नी. मामला हुआ वैशाली नगर थाने में दर्ज. 85 हजार से अधिक की नगदी को ले गया चोर,छोड़ गया चोरी के निशान. 6 तोला सोने का मंगलसूत्र, 2 तोला कानो की झुमकी, ढाई तोले की चेन, ढाई तोले का हार, 4 -4 ग्राम सोने की 2 अंगूठी, 2 तोले का टिक्का, 250 ग्राम चांदी की पाजेब, 500 ग्राम चांदी की कनकती सहित अन्य सामान हुआ पार.

Alwar News

Rajasthan News: अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवाकरी मुल्तान नगर में बीती रात को फ़ौज में हवलदार के घर मे करीब 9 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. पेचकस भी छोड़ गया चोर. घटना के बाद पीड़िता सदमे में चली गयी. जानकारी के अनुसार कालू गुजर ने बताया कि उनके जीजाजी के मकान में 25 तारीख की रात को 85 हजार की नगदी सहित लाखो रुपयों के आभूषण कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. उनकी बहन हरिता पत्नी देवीराम गुजर व भांजा इस मकान में अकेले रहते है. जीजाजी ड्यूटी पर गये हुए है. 25 तारीख को बहन ओर भांजे को लेके में अपने साथ अपने गांव सहारूपूरा मालाखेड़ा ले गया था. जिसके बाद 26 तारीख को जब शाम को बहन वापिस अपने घर दिवाक़री आयी. तो उन्होंने मेन गेट के अंदर मकान में प्रवेश करने वाले गेट के लॉक को टूटा हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद बहन चकाचौंध रहा गयी जब उसने अपने बेटे के साथ अंदर मकान में जाकर देखा. तो उसके होश उड़ गये. क्योकि दोनों कमरों में बेड,सन्दूख ओर अटैची के ताले टूटे हुए थे. और पूरे कमरे में समान बिखरा हुआ मिला .जब उसने अपने रखे जेवरात व रुपयों को संभाला तो कुछ नही मिला.

जिसने रोते हुए मेरे पास फोन किया. जिसकी सूचना के बाद में मोके पर पहुँचा ओर देखा तो पूरे घर मे समान बिखरा हुआ पड़ा था. वही देखा कि जो अज्ञात चोर चोरी करने आया था. उसने अपने साथ लाये पेचकस को वही छोड़ गया. कालू राम ने बताया कि चोरी की घटना के बाद बहन हरिता देवी सदमे में आगयी. जो बीती रात की घटना को सोच सोचकर रो रही है. हालांकि हमने मौके पर वैशाली नगर थाना को सूचना दी. जिसकी सूचना के बाद थाने से पुलिसकर्मी आये और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया. व आस पास पूछताछ की. वही जब पूछा कि क्या क्या चोरी हुआ है. तो हमारे द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दे कि 6 तोला सोने का मंगलसूत्र, 2 तोला कानो की झुमकी, ढाई तोले की चेन, ढाई तोले का हार, 4 -4 ग्राम सोने की 2 अंगूठी, 2 तोले का टिक्का, 250 ग्राम चांदी की पाजेब, 500 ग्राम चांदी की कनकती सहित लाखो रुपये की चोरी कोई अज्ञात चोर के ले गया. जिसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जानकारी के अनुसार कालू गुजर ने बताया कि उनके जीजाजी के मकान में 25 तारीख की रात को 85 हजार की नगदी सहित लाखो रुपयों के आभूषण कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. उनकी बहन हरिता पत्नी देवीराम गुजर व भांजा इस मकान में अकेले रहते है. जीजाजी ड्यूटी पर गये हुए है. 25 तारीख को बहन ओर भांजे को लेके में अपने साथ अपने गांव सहारूपूरा मालाखेड़ा ले गया था. जिसके बाद 26 तारीख को जब शाम को बहन वापिस अपने घर दिवाक़री आयी. तो उन्होंने मेन गेट के अंदर मकान में प्रवेश करने वाले गेट के लॉक को टूटा हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद बहन चकाचौंध रहा गयी जब उसने अपने बेटे के साथ अंदर मकान में जाकर देखा. तो उसके होश उड़ गये. क्योकि दोनों कमरों में बेड,सन्दूख ओर अटैची के ताले टूटे हुए थे. और पूरे कमरे में समान बिखरा हुआ मिला.

जब उसने अपने रखे जेवरात व रुपयों को संभाला. तो कुछ नही मिला. जिसने रोते हुए मेरे पास फोन किया. जिसकी सूचना के बाद में मोके पर पहुँचा ओर देखा तो पूरे घर मे समान बिखरा हुआ पड़ा था. वही देखा कि जो अज्ञात चोर चोरी करने आया था. उसने अपने साथ लाये पेचकस को वही छोड़ गया. कालू राम ने बताया कि चोरी की घटना के बाद बहन हरिता देवी सदमे में आगयी. जो बीती रात की घटना को सोच सोचकर रो रही है. हालांकि हमने मौके पर वैशाली नगर थाना को सूचना दी. जिसकी सूचना के बाद थाने से पुलिसकर्मी आये और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया व आस पास पूछताछ की. वहीं जब पूछा कि क्या क्या चोरी हुआ है. तो हमारे द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दे कि 6 तोला सोने का मंगलसूत्र, 2 तोला कानो की झुमकी, ढाई तोले की चेन, ढाई तोले का हार, 4 -4 ग्राम सोने की 2 अंगूठी, 2 तोले का टिक्का, 250 ग्राम चांदी की पाजेब, 500 ग्राम चांदी की कनकती सहित अज्ञात चोर लाखों रुपये की चोरी कर ले गया. जिसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें- Bikaner News: पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Trending news