सीकर पुलिस ने बाइक चोरी के दो शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1692648

सीकर पुलिस ने बाइक चोरी के दो शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद

Sikar news :सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना अंतर्गत धींगपुर ग्राम से बाइक चोरी का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने टीम बनाकर बाइक चोरी के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.दांतला निवासी चंद्रा राम ने 9 मई को बाइक चोरी का मामला दर्ज के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के शातिर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

 

सीकर पुलिस ने बाइक चोरी के दो शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद

Sikar: सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना अंतर्गत धींगपुर ग्राम से बाइक चोरी का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने टीम बनाकर बाइक चोरी के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.दांतला निवासी चंद्रा राम ने 9 मई को बाइक चोरी का मामला दर्ज के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के शातिर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों से पूछताछ में अन्य थाना अंतर्गत भी बाइक चोरी करना कबूल कर लिया.निशानदेही पर चोरी की 7 बाइक भी की बरामद किया गया.थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव ने बताया दांतला निवासी चंद्रा राम जाट ने से बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ था पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जाकर गठित टीम द्वारा दो शातिर चोर रामअवतार पुत्र भगवान दास जाति बलाई निवासी अमानी पुरा पुलिस थाना दांतारामगढ़ व शोएब कुरैशी पुत्र फारुख कुरेशी जाति मुसलमान निवासी वार्ड 7 रामगढ़ थाना दांतारामगढ़ को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने आया बाइक चोरी के दोनों शातिर आरोपियों ने अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की उनकी निशानदेही पर धींगपुर के पास जोहड़,खाचरियावास के पास,वर्क शॉप से 7 बाइक बरामद की गई.

बाइक रेनवाल जोबनेर, दांतारामगढ़ खाटूश्यामजी पुलिस थाना अंतर्गत से चोरी हुई है.पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.गौरतलब है कि 9 मई को धींगपुर में सब्जी लेने के लिए बाइक खड़ी कर सब्जी लेकर वापस आए तो बाइक गायब मिली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल लालचंद, कांस्टेबल रोहिताश्व व कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया मौका नक्शा तैयार कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी सहित मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें...

Mothers Day 2023: मदर्स-डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये बेहतरीन तोहफे, मम्मी हो जाएंगी खुश

Trending news