Rajasthan Crime: कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में पति-पत्नी के रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जहां पर पति ने अपनी पत्नी के हाथ पैर बांधकर उसपर एसिड फेंक दिया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान में कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में पति-पत्नी के रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जहां पर पति ने अपनी पत्नी के हाथ पैर बांधकर उसपर एसिड फेंक दिया. बाद में कमरे को बाहर से लॉक कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- कोचिंग नगरी कोटा में एक ही दिन में दो-दो बार हुई चाकूबाजी, हादसे में युवक की मौत
महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका उपचार जारी है. सामने आया है कि महिला इस पूरी घटना में करीब 70% तक झुलत गई है. पुलिस ने बताया कि घायल महिला ममता थर्ड ग्रेड टीचर है.
जो कि महावीर नगर विस्तार योजना का संतोष नगर इलाके में सेवा दे रही है. सामने आया है कि पति सुनीत दीक्षित कोई काम नहीं करता और घर पर ही रहता है. आज सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद पति ने पत्नी के हाथ पैर बांधकर उसपर एसिड फेंक दिया.
पढ़ें एक और क्राइम की खबर
कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने बाइक सवार युवकों पर हमला कर दिया. इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक का अस्पताल में उपचार जारी है. डीएसपी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि मृतक लोकेश राठौर चंबल कॉलोनी सकतपुरा का निवासी था.
जो कि अपने साथी फैजल के साथ बाइक पर जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने दोनों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें लोकेश की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं फैजल का अस्पताल में इलाज जारी है. मामला आपसी रंजिश में हमले का सामने आया है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि 20 दिनों से मोहल्ले में आपस में झगड़ा चल रहा था. 20 दिन पहले थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. लोकेश 4 बहनों में इकलौता भाई था. चारों बहनों की शादी हो चुकी है. लोकेश मजदूरी करता था.