Dungarpur News: खेत में पानी पिलाने के लिए मोटर चालू करते समय युवा की करंट लगने से मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2606889

Dungarpur News: खेत में पानी पिलाने के लिए मोटर चालू करते समय युवा की करंट लगने से मौत

Dungarpur News​: डूंगरपुर जिले के धनेला गांव में मोटर चालू करते समय करंट लगने से 24 वर्षीय किसान भरत मीणा की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है.

Dungarpur News

Rajashan News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के धनेला गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. खेत में पानी पिलाने गए एक 24 वर्षीय युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब किसान मोटर चालू कर रहा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धनेला कलासुआ फला निवासी भरत पुत्र कमलेश मीणा मंगलवार सुबह अपने खेतों में गेहूं की फसल को पानी देने के लिए कुएं पर मोटर चालू कर रहा था. इसी दौरान मोटर के स्टार्टर में करंट आ गया, जिससे भरत को जोरदार झटका लगा और वह वहीं गिर पड़ा.

हादसे के समय पास के खेत में काम कर रहे लक्ष्मण ने भरत की चीख सुनी और तुरंत मौके पर पहुंचा. भरत को गंभीर हालत में देख लक्ष्मण ने उसे निजी वाहन से आसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने भरत को मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही आसपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

भरत की मौत से गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से खेतों में बिजली उपकरणों की नियमित जांच कराने की मांग की है, ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके.

आसपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मोटर में करंट किस कारण आया. इस घटना ने एक बार फिर खेतों में बिजली सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है.

ये भी पढ़ें- बर्ड फ्लू से गोडावण को बचाने के लिए DNP अलर्ट, 24 घंटे रखी जा रही नजर

Trending news