Rajsamand News: राजसमंद में स्वच्छता की नई पहल "माय ऑफिस क्लीन ऑफिस" के तहत कलेक्ट्रेट में चला सफाई अभीयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2606975

Rajsamand News: राजसमंद में स्वच्छता की नई पहल "माय ऑफिस क्लीन ऑफिस" के तहत कलेक्ट्रेट में चला सफाई अभीयान

Rajsamand News: राजसमंद में माय ऑफिस,क्लिन ऑफिस अभियान, इस अभियान के तहत सरकारी ऑफिसों में हुई साफ सफाई, जिले में राजसमंद कलेक्टर असावा की पहल पर एक बार फिर से चला सफाई अभियान, कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने कलेक्ट्रेट में किया अवलोकन.

My office Clean office Initiative, Rajsamand

Rajashan News: राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देश पर जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में "माय ऑफिस क्लीन ऑफिस" अभियान का आयोजन किया गया. इस पहल के तहत, सरकारी कर्मचारियों ने छुट्टी के दिन स्वेच्छा से कार्यालयों और उनके आसपास के परिसरों की सफाई.

बता दें कि कर्मचारियों ने अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और महीनों या वर्षों से जमा पुराने कचरे को व्यवस्थित रूप से साफ किया. इस बार केवल कार्यालयों के अंदर ही नहीं, बल्कि आसपास के परिसरों और सराउंडिंग क्षेत्रों की भी सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने सफाई अभियान का अवलोकन करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय का दौरा किया.

उन्होंने अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कलेक्टर ने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे कार्यस्थल को व्यवस्थित और स्वास्थ्यप्रद बनाती है, बल्कि इससे कार्यक्षमता में भी सुधार होता है. यह अभियान केवल जिला मुख्यालय तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे ग्राम पंचायत स्तर तक के सभी राजकीय कार्यालयों में भी सफलतापूर्वक लागू किया गया.

सभी सरकारी कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी के साथ इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. इस प्रयास ने जिले में स्वच्छता और जागरूकता की नई मिसाल कायम की है. जिला प्रशासन ने इस अभियान को हर महीने नियमित रूप से आयोजित करने की योजना बनाई है, ताकि कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखा जा सके.

ये भी पढ़ें- Churu News: जिले में कलेक्टर की पहल, सरकारी स्कूलों में कोड चूरू अभियान शुरू

Trending news