Rajasthan Crime: कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में जेईई की तैयारी कर रहे एक ओर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान में कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में जेईई की तैयारी कर रहे एक ओर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें- कोचिंग नगरी कोटा में एक ही दिन में दो-दो बार हुई चाकूबाजी, हादसे में युवक की मौत
पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया है कि मृतक छात्र अमन जैन बूंदी जिले का निवासी था, जो कि कोटा में अपने नाना-नानी के घर पर रहकर जेईइ की तैयारी कर रहा था. सामने आया है कि छात्र का 22 जनवरी को जेईई मेन्स का एग्जाम भी था.
वहीं परिजनों की सहमति के बाद छात्र का नेत्रदान भी करवाया गया है. परिजनों का कहना है कि छात्र पढ़ाई में बहुत अच्छा था और उसकी कभी कोई शिकायत भी नहीं आई थी. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया ये परिवार को भी समझ में नहीं आ रहा है.
जब उसने फोन नहीं उठाया तो किसी अनहोनी का शक हुआ था. वहीं जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि साल 2025 के जनवरी माह में अब तक 4 छात्रों ने सुसाइड कर लिया है, जो कि जिला प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.
पढ़ें एक और खबर
धौलपुर में सरमथुरा उपखंड के कोनेसा गांव में खेत पर कृषि कार्य करते समय एक महिला विद्युत करंट की चपेट में आ गई. परिजन महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद डॉक्टरों की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार मृतका लक्ष्मी पत्नी रामकेश उर्फ कल्ला जाति मीणा कोनेसा गांव की निवासी थी. जो कि अपने खेतों पर कृषि कार्य कर रही थी तभी खेत की मेड़ पर लगे विद्युत खंबे में करंट आ जाने से महिला करंट की चपेट में आ गई, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और महिला अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गई हैं. ग्रामीणों ने सरकार से सहायता राशि दिलवाए जाने की मांग की है. सरमथुरा थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.