Jaisalmer News: जैसलमेर के मोहनगढ़ से कुरजा पक्षियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कुरजा पक्षियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं जैसलमेर के लाठी में देगराय ओरण में प्रवासी पक्षियों के बाद आज चिंकारे की मौत हुई. देगराय ओरण में लुणेरी नाडी के पास चिंकारे की मौत हुई.
Trending Photos
Jaisalmer News: राजस्थान में जैसलमेर के मोहनगढ़ से कुरजा पक्षियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कुरजा पक्षियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में आज फिर कुरजा पक्षियों के मृत शव मिले. बांकलसर क्षेत्र में एक खेत में कुरजा पक्षियों के 3 शव मिले. कुरजा पक्षियों को खेत में मरे देख खेत मालिक ने वन विभाग को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- Bhilwara News: पानी के समस्या को लेकर शख्स का अजब-गजब कदम, खून से लिखा CM को लिखा...
सूचना के बाद वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज सुरेश ढाका और टीम मौके पर पहुंची. बर्ड फ्लू से कुरजा पक्षियों की मौत होने की संभावना जताई जा रही है. अभी तक जिलेभर में कुरजा पक्षियों के मरने का कुल आंकड़ा 32 पहुंच चुका है. वहीं जैसलमेर के लाठी में देगराय ओरण में प्रवासी पक्षियों के बाद आज चिंकारे की मौत हुई.
देगराय ओरण में लुणेरी नाडी के पास चिंकारे की मौत हुई. पूर्व में इसी नाड़ी पर मिले मृत पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. आज चिंकारे का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पक्षी प्रेमी सुमेरसिंह भाटी, जोगराजसिंह सहित वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने मृत चिंकारे के शवों को अपने कब्जे में लिया. हालांकि जांच के बाद ही चिंकारे की मौत का खुलासा हो सकेगा.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
पाली में मुकनपुरा के ग्रामीणों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को ज्ञापन सौंपा. जिसमें जोधपुर-पाली फोरलेन हाईवे (NH-62) पर बंद किए गए कट को पुनः खोलने की मांग की गई. ज्ञापन में बताया गया कि फोरलेन हाईवे पर कट बंद करने से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है.
मुकनपुरा गांव पश्चिम दिशा में स्थित है, जबकि उनकी जमीनें फोरलेन हाईवे के पूर्व दिशा में हैं, जिससे उन्हें रोजाना करीब ढाई किलोमीटर घूमकर आना पड़ता है. इस मुद्दे को लेकर लक्ष्मदास वैष्णव, वेनाराम, राजू पटेल, भूराराम पटेल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.