हॉस्टल गार्ड से बाजार जाने की बात बोल स्वीमिंग पूल में नहाने गया किशोर, डूबने से मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1431498

हॉस्टल गार्ड से बाजार जाने की बात बोल स्वीमिंग पूल में नहाने गया किशोर, डूबने से मौत

Bamanwas: उपखंड मुख्यालय बौंली में मंगलवार को सुबह स्वीमिंग पूल में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई. छात्र छात्रावास के गार्ड से बाजार जाने की बात कहकर सभी छात्र बाजार नहीं जाकर, एक निजी स्वीमिंग पूल पहुंच गए थे.

हॉस्टल गार्ड से बाजार जाने की बात बोल स्वीमिंग पूल में नहाने गया किशोर, डूबने से मौत

Sawai Madhopur, Bamanwas: उपखंड मुख्यालय बौंली में मंगलवार को सुबह स्वीमिंग पूल में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिले के सूरवाल थानांतर्गत खाट कलां निवासी 16 वर्षीय अमृत लाल मीना पुत्र रमेश मीना बौंली के राजकीय देवनारायण छात्रावास में रहता था.

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर कभी न डालें बच्चों की ये तस्वीरें, खतरनाक हो सकते अंजाम

वह कस्बे के एक निजी विद्यालय की कक्षा 11 का नियमित छात्र था. मंगलवार को गुरुनानक जयंती का अवकाश होने के कारण मृतक अमृत सहित कुछ अन्य छात्र सुबह नौ बजे छात्रावास के गार्ड से बाजार जाने की बात कहकर मूवमेंट रजिस्टर में दर्ज कर चल दिए. 

सभी छात्र बाजार नहीं जाकर, एक निजी स्वीमिंग पूल पर पहुंच गए और नहाने लगे. मृतक के साथी जयसिंह ने बताया कि सभी साथी स्वीमिंग पुल में नहा रहे थी, कुछ देर बाद जब अर्जुन को चुपचाप पानी में पड़ा देखा तो वे घबरा गए और उसे अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाला.

साथियों ने तत्काल घटना की जानकारी छात्रावास के गार्ड विक्रम को दी, जिस पर वह तुरंत स्वीमिंग पूल पर पहुंचा और अमृत लाल को बाइक पर बिठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाने के एएसआई अंबालाल और अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया, पंचनामा और आवश्यक कार्रवाई की. मृतक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के अलावा परिवार में माता पिता सहित एक छोटा भाई और दो बहिन हैं. 

Chanakya Niti : वो 7 बातें जो एक पत्नी हमेशा छिपाकर रखती है, जिंदगी भर पति को बनाती हैं मूर्ख

गौरतलब है कि राजकीय देवनारायण छात्रावास के अधीक्षक मुखराज मीना अवकाश पर थे. वह मृतक के मौसेरे भाई भी हैं. जानकारी के अनुसार मृतक अमृत लाल इसी साल अगस्त महीने में यहां पढ़ाई के लिए आया था और मंगलवार को पहली बार ही स्वीमिंग पूल में नहाने गया था. 

सूत्रों के अनुसार स्वीमिंग पूल में महज 3 से 4 फीट पानी था, ऐसे में 16 वर्षीय किशोर का पानी में डूब कर मर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. एसएचओ कुसुमलता मीणा ने बताया कि स्वीमिंग पूल पर सीसीटीवी फुटेज की सुविधा उपलब्ध है, ऐसे में मौके से सीसीटीवी फुटेज मंगवाए गए हैं और मामले की तहकीकात की जा रही है.

बहरहाल शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, थाना पुलिस ने घटना को लेकर मर्ग भी दर्ज की है. संभावना जताई जा रही है कि स्वीमिंग पूल में कूदते वक्त छात्र का पैर फिसल जाने से वह चोटिल हुआ होगा और इसी कारण डूबने से उसकी मौत होना संभावित है. हालांकि पुलिस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं कर रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. 

Reporter: Arvind Singh

Trending news