Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के बोरी गांव का मुख्य चौराहा सिद्धपुरा, कड़ियावद, सेमलोपुर और भुवासिया गांवों को जोड़ता है. इन दिनों यह गंदगी और जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है.
Trending Photos
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के बोरी गांव का मुख्य चौराहा सिद्धपुरा, कड़ियावद, सेमलोपुर और भुवासिया गांवों को जोड़ता है. इन दिनों यह गंदगी और जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. चौराहे पर कचरे का अंबार लगने के साथ ही नालियों की अव्यवस्थित स्थिति ने ग्रामीणों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.
बारिश का पानी नालियों से ठीक से न निकल पाने के कारण सड़क पर जमा हो गया है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. स्थानीय निवासियों के अनुसार यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
गंदगी और पानी के जमाव के कारण मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है. बदबू और अस्वच्छ माहौल के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीर भी परेशान हैं. गांव के रमेश पटेल ने बताया की उन्होंने कई बार पंचायत और संबंधित अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. उन्होंने प्रशासन से चौराहे की नियमित सफाई और नालियों की मरम्मत की मांग की है, ताकि जलभराव और गंदगी की समस्या से छुटकारा मिल सके.