Nagaur News: 5 करोड़ की नशे की खेप को पुलिस ने किया स्वाहा, अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596616

Nagaur News: 5 करोड़ की नशे की खेप को पुलिस ने किया स्वाहा, अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट

Nagaur News:  डीडवाना जिला पुलिस के द्वारा जिलेभर में विभिन्न कार्रवाईयां की गई. इस दौरान बड़ी मात्रा में पकड़ी गई लगभग 5 करोड़ रुपए की अवैध मादक पदार्थों की खेप को जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा की देखरेख में जलाकर नष्ट किया गया.

Nagaur News: 5 करोड़ की नशे की खेप को पुलिस ने किया स्वाहा, अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट

Nagaur News:  डीडवाना जिला पुलिस के द्वारा जिलेभर में विभिन्न कार्रवाईयां की गई. इस दौरान बड़ी मात्रा में पकड़ी गई लगभग 5 करोड़ रुपए की अवैध मादक पदार्थों की खेप को जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा की देखरेख में जलाकर नष्ट किया गया.

आपको बता दें कि डीडवाना जिले के 7 पुलिस थानों में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ दर्ज 11 मुकदमों में पुलिस द्वारा जब्त किए. लगभग 2006 किलो डोडा पोस्ट, 580 ग्राम हीरोइन, 540 ब्राउन शुगर, 1.7 ग्राम MDM आदि मादक पदार्थों का रिंग रोड पर कलेक्ट्रेट के आगे खुले मैदान में निस्तारण किया गया.

इस दौरान पुलिस द्वारा मादक सामग्री को जलाकर राख कर दिया गया. बाद में जले हुए नशीले पदार्थों को जमीन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया. निस्तारण की इस कार्रवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा खुद मौके पर मौजूद रहे.

जानकारी के मुताबिक जिले के पीलवा, परबतसर, लाडनूं, खूनखुना, मौलासर, कुचामन, डीडवाना पुलिस थानों की कार्रवाई में जब्त इस माल का निस्तारण किया गया है. एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया की जिले के थानों के मालखानो में भरे पड़े अवैध मादक पदार्थों का एनडीपीएस नियमों के तहत कमेटी द्वारा निस्तारण किया गया है, ताकि मालखानों को खाली किया जा सके और थानों में अनावश्यक नशे की सामग्री नहीं रहे.

Trending news