Bhilwara News: दो जगह बेचा मकान, युवक ने खुद को कमरे में बंद कर दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने रोका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596555

Bhilwara News: दो जगह बेचा मकान, युवक ने खुद को कमरे में बंद कर दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने रोका

कस्बे के पुराने बैंक के पास रहने वाले महावीर वैष्णव द्वारा अपने मकान को दो जगह बेचने के मामले मे एक युवक ने अपना मकान बताते हुए अपने आप को मकान मे बंद कर दिया पुलिस द्वारा बाहर नीकालने पर आत्महत्या की धमकी देने लगा चौबीस घण्टे पुलिस नीगरानी करती रही बाद पुलिस ने अन्दर घुस कर युवक को ब

Bhilwara News: दो जगह बेचा मकान, युवक ने खुद को कमरे में बंद कर दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने रोका
Bhilwara News: कस्बे के पुराने बैंक के पास रहने वाले महावीर वैष्णव द्वारा अपने मकान को दो जगह बेचने के मामले मे एक युवक ने अपना मकान बताते हुए अपने आप को मकान मे बंद कर दिया पुलिस द्वारा बाहर नीकालने पर आत्महत्या की धमकी देने लगा चौबीस घण्टे पुलिस नीगरानी करती रही बाद पुलिस ने अन्दर घुस कर युवक को बाहर निकाला और थाने ले गई.
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागोर नीवासी महावीर पिता राधेश्याम वैष्णव पुराने बैंक के पास स्थित अपने मकान को स्वामीत्व प्रमाण पत्र पर भीलवाड़ा नीवासी पवन त्रीवेदी को बेचा व उसी मकान पर प्राइवेट बैंक से लोन भी लिया पैसा जमा नहीं होने की स्थिति मे बैंक द्वारा मकान की नीलामी कर दूसरे व्यक्ति को बेच दिया. त्रिवेदी ने इस मकान के ऊपर के नीर्माण कार्य कर दिया.व मकान को किराये पर दे दिया.

 

 
बुधवार को हाईकोर्ट ने बैंक द्वारा बेचे गए मकान का कब्ज़ा दिलाने के आदेश दिए इसके बाद शुक्रवार को पुलिस जाप्ते के साथ मोके पर गई और मकान खाली कराने की कार्यवाही की, दूसरे दिन पवन त्रिवेदी आया मकान को अपना बताते हुए अन्दर घुसकर मेन गेट बंद कर दिया पुलिस द्वारा बाहर निकलने की कहा जिस पर युवक अन्दर घुसने पर आत्महत्या की धमकी देने लगा और हाई वॉल्टेज ड्रामा करता रहा. इस दौरान कई घंटे पुलिस बाहर ही ख़डी रही युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया पर कोई सफलता नहीं मिली 24 घण्टे बाद आज पुलिस ने ऊपर की तरफ से मकान मे घुसकर युवक को बाहर निकाला. इस दौरान युवक ने अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया, जिसके कारण उसे थाने से हॉस्पिटल लेकर गये.
 
 
थानाधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश की पालना मे मोतीलाल ओसवाल कम्पनी को मकान का कब्ज़ा दिलाया जिसे मकान पर लगे ताले को पवन त्रिवेदी द्वारा तोड़ मकान मे घुस गया और छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा जिसकी जानमाल की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मौजूद रही आज उसका रेस्कयू कर बाहर निकला गया, इस दौरान युवक ने एक डिब्बी मे भरा आयल पेंट पी लिया, युवक को कस्बे के हॉस्पिटल लेकर गये जहां से भीलवाड़ा रेफर किया, युवक की स्थिति अभी ठीक है.

Trending news