Jhunjhunu News: अमेरिका से 17 सदस्यों का एक दल मंडावा भ्रमण के लिए पहुंचा. कस्बे के मुकुंदगढ़ मार्ग स्थित डेजर्ट रिजॉर्ट में ग्रामीण परिवेश के बारे में जानकारी ली.
Trending Photos
Jhunjhunu News: अमेरिका से 17 सदस्यों का एक दल मंडावा भ्रमण के लिए पहुंचा. कस्बे के मुकुंदगढ़ मार्ग स्थित डेजर्ट रिजॉर्ट में ग्रामीण परिवेश के बारे में जानकारी ली. पोद्दार म्यूजियम नवलगढ़ की सहभागिता से अमेरिका का ग्रुप राजस्थान के चुनिंदा स्थलों का भ्रमण करेंगे.
डेजर्ट रिजॉर्ट में अमेरिका के सैलानियों ने लुप्त हो रही संस्कृति और काम के बारे में विस्तार से जानकारी ली. वहीं काम सीखने के लिए प्रेक्टिकल करके भी देखा. इस दौरान सैलानियों ने गुड्डी बनाना, पल्लू बंधाई, ठाठिया बनाना सीखा, जिसे जो रद्दी कागज व मुल्तानी मिट्टी से बनाया जाता है.
साथ ही सूती कपड़े पर मांडाना, मूंझ की चारपाई बनाना, गोबर का लेव बनाना एवं लगाना तथा दीवार पर मांडाना, कांच व कोढ़ियो का काम के अलावा कठपुतली बनाने का तरीका उन लोगों से सीखा, जिनकी पीढ़ी दर पीढ़ी यह काम कर रही है. विदेशी सैलानियों ने बताया कि शेखावाटी की संस्कृति और पुराने जमाने में काम करने का तरीका जो वर्षों पहले होता था, लेकिन आजकल कम देखने को मिलता है. यही सब देखने के लिए हम मंडावा आए हैं.