Jaipur News: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर गहरा रहा पीने के पानी का संकट, दर दर भटक रहे बच्चे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596789

Jaipur News: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर गहरा रहा पीने के पानी का संकट, दर दर भटक रहे बच्चे

Jaipur News: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रातल्या में पेयजल का संकट गहरा रहा है. बच्चों के हल्क सूख रहे हैं. विद्यार्थी पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं. ग्रामीण महंगे दामों में टैंकर से पानी डलवा रहे हैं. जिम्मेदारों को कई बार समस्या से अवगत करवाने के बावजूद आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

Bagru News

Rajasthan News: राजस्थान की जयपुर के बगरू विधानसभा की ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा के रातल्या गांव के सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी पिछले करीब छह माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, विद्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते बच्चों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है.

रोज विद्यालय आते ही विद्यार्थियों को शिक्षा से ज्यादा प्यास बुझाने की चिंता सताने लगती है. परिस्थिति ज्यादा विकट होने पर ग्रामीणों द्वारा कभी कभी महंगे दामों में निजी टैंकर से विद्यालय की पानी की टंकियों में पानी भरवाया जाता है. पेयजल की किल्लत का समाधान करने के लिए विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा के सरपंच से लेकर सांगानेर पंचायत समिति के प्रधान, विकास अधिकारी और उपखंड अधिकारी तथा जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी तक को लिखित में अवगत करवाया गया.

ग्रामीण सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों की संवेदनहीनता देखिए कि आज तक बच्चों के भविष्य की किसी को चिंता नहीं हुई, कोई जिम्मेदार हालत जानने के बाद भी मौके पर नहीं आया, और समस्या जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- 5 करोड़ की नशे की खेप को पुलिस ने किया स्वाहा, अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट

Trending news