Rajasthan News: सीकर में आवारा पशुओं के आतंक का एक बच्चा शिकार बन गया. शहर के रामलीला मैदान के पास एक आवारा सांड ने ट्यूशन से लौट रहे बच्चे को अपना शिकार बनाया. उस पर तेजी से हमला कर दिया. हमला इतना भीषण था कि सांड का सींग छात्र के सीने में 2 से 3 इंच अंदर तक घुसा चला गया, जिससे उसकी तीन पसलियां टूट गईं. घायल छात्र का आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना शाम करीब 6 बजे से 7 बजे के बीच की है. घायल छात्र का नाम विनोद शर्मा है, जिसकी उम्र 18 साल है. उसके पिता का नाम करणदीप शर्मा, जो चांदपोल गेट क्षेत्र का निवासी है. छात्र ट्यूशन से लौटते समय गुरुद्वारे के पास से गुजर रहा था कि तभी अचानक एक आवारा सांड ने उसकी बाइक को कट मारा. लेकिन वह बाइक से टकरा गया. इसके बाद सांड ने विनोद पर हमला कर दिया और उसके सीने में सींग घुसा दिया. घायल छात्र को पीछे आ रहे दोस्तों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे हॉस्पिटल पहुंचाया.
विनोद के पिता करणदीप ने बताया कि घटना तब हुई, जब उनका बेटा ट्यूशन से वापिस घर को आ रहा था. अचानक हुई इस घटना ने परिवार को सदमा दे दिया है. उन्होंने बताया कि हमले में विनोद की तीन पसलियां टूट चुकी हैं और उसकी हालत गंभीर है.
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सीकर में आवारा पशुओं के हमले से किसी की जान पर बन आई हो. पहले भी कई बार लोगों की जान और संपत्ति को नुकसान हो चुका है. हर बार घटना के बाद प्रशासन कुछ आवारा पशुओं को शहर से दूर लेकर चला जाता है. लेकिन समय बीतने पर यह अभियान फिर बंद कर दिया जाता है. इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है.