Rajasthan News: सादुलपुर में कोहरे ने वाहन चालकों मुश्किलें बढ़ा दी है, राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर चूरू-सादुलपुर बाईपास पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में 1 ट्रक में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: सादुलपुर में बदला मौसम वाहन चालकों पर मुसीबत बनकर टूट पड़ा है. शुक्रवार को अल सुबह घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर चूरू-सादुलपुर बाईपास पर दो ट्रकों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए तथा ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. कोहरा इतना ज्यादा था कि हाथ से हाथ दिखाई नही दे रहा था. हेड लाइट चालु होने के बावजूद दृश्यता बेहद कम होने के कारण ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में एक ट्रक के केबिन में तीन व्यक्ति फंस गए.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही SHO पुष्पेंद्र झाझडिया के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें राजकीय उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोहरे की वजह से सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी, जिससे यह हादसा हुआ.
हादसे के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और कोहरे के कारण वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. दोनों में से किसी भी चालक ने अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया है.
ये भी पढ़ें- अवैध हथियार व शिकारीयों के खिलाफ वन विभाग का बड़ा एक्शन, दो महिलाएं गिरफ्तार