Lok Sabha Chunav 2024:आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग का धनबल पर शिकजा,806 करोड़ जब्ती का बना रिकार्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2219619

Lok Sabha Chunav 2024:आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग का धनबल पर शिकजा,806 करोड़ जब्ती का बना रिकार्ड

Lok Sabha Chunav 2024: स्‍वच्‍छ निष्‍पक्ष और भयमुक्‍त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने धनबल पर शिकंजा कसा है.इसके तहत आचार संहिता के दौरान नकदी और शराब जब्ती का आंकड़ा 904 करोड़ के पार चला गया है.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024: स्‍वच्‍छ निष्‍पक्ष और भयमुक्‍त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने धनबल पर शिकंजा कसा है.इसके तहत आचार संहिता के दौरान नकदी और शराब जब्ती का आंकड़ा 904 करोड़ के पार चला गया है.चुनाव आयोग के निर्देश पर अलग अलग एनफोर्समेंट एजेंसियां इसमें पूरी तरह मुस्तैद होकर काम कर रही हैं.धन बल के इस्तेमाल को रोकने की दिशा में चुनाव आयोग की कोशिशें कुछ रंग लाती जरूर दिख रही हैं.

चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है.पर इसके जश्न में चुनौतियां भी कम नहीं.मतदाताओं को लुभाने के लिए किए जाने वाले अव्यावहारिक वादों से निपटना तो टेढ़ी खीर बना ही हुआ है.चुनाव में बेहिसाब खर्च यानी पैसे की ताकत के इस्तेमाल का सिलसिला भी कायम है.

यह धन निर्धारित सीमा से कई गुना ज्यादा होता है.यही वजह है कि चुनावी मुकाबले में अब किसी सामान्य आदमी का टिक पाना मुश्किल हो गया है.राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 904.32 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं.

निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 806.18 करोड़ रुपये से ज्यादा है.मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही हैं.

गुप्ता ने बताया कि 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 3 जिलों में 40-40 करोड़ रूपये से अधिक, 10 जिलों में 30-30 करोड़ रुपये और 13 जिलों में 20-20 करोड़ रुपये मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है.

जिला वार जब्ती (राशि करोड़ रुपये में)
जोधपुर : 46.60
गंगानगर : 41.24
चूरू : 40.46
पाली : 39.10
जयपुर : 38.81
भीलवाड़ा : 38.60
डूंगरपुर : 38.34
उदयपुर : 35.97
दौसा : 34.70
बाड़मेर : 34.41
चित्तौड़गढ़ : 32.38
झुंझुनूं : 30.98
बीकानेर : 30.35
अलवर : 29.15
टोंक : 28.36
नागौर : 27.86
प्रतापगढ़ : 26.19
बांसवाड़ा : 24.92
हनुमानगढ़ : 24.59
कोटा : 23.35
धौलपुर : 22.27
राजसमंद : 21.88
अजमेर : 21.21
सिरोही : 20.77
झालावाड़ : 20.43
जालोर : 20.40

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया की प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, 1 मार्च से अब तक 39.46 करोड़ रुपये से अधिक नकद, 130.81 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 44.86 करोड़ रुपये कीमत की शराब और 51.38 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है.

साथ ही 636.85 करोड़ रुपये कीमत की अन्य सामग्री और 94 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं.आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च, 2024 से अब तक 38.51 करोड़ रुपये से अधिक नकद, 83.92 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 38.87 करोड़ रुपये कीमत की शराब और 43.51 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है.

साथ ही 600.62 करोड़ रुपये कीमत की अन्य सामग्री और 74 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं.इन संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग, आयकर विभाग प्रमुख हैं.इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

बहरहाल, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही आचार संहिता लागू हो जाती है लेकिन ये वो वक्त भी है, जब सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने की अपनी आखिरी कोशिश करती हैं.फिर चाहे वो तोहफे देना हो.यही वजह है कि हर चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन की मशीनरी अवैध कैश और करोड़ों रुपयों की शराब जब्त करती रही है.

ये कैश की शक्ल में भी हो सकता है, या किसी दूसरे रूप में भी, जो भी वोटर को पसंद आए.कई बार महिला वोटरों को साड़ियां, बुजुर्गों को शॉल दी जाती हैं.शराब और दूसरी तरह के नशीले पदार्थ दिए जाते हैं.कुल मिलाकर सारी तिकड़म लगाकर वोटर को अपने पक्ष में करने की मुहिम चल पड़ती है.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:दूसरे चरण के लिए थमा चुनावी शोर,26 अप्रैल को 13 संसदीय सीटों पर होगा मतदान

 

Trending news