Lok sabah Election : गोविंद राम मेघवाल बीकानेर में भरा पर्चा, कांग्रेस की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2176923

Lok sabah Election : गोविंद राम मेघवाल बीकानेर में भरा पर्चा, कांग्रेस की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

 Rajasthan Lok sabah Election 2024 : कांग्रेस ने आज बीकानेर में अपने प्रत्याशी गोविन्द राम मेघवाल के नामांकन के बाद एक बड़ी सभा की जहां सभा में कांग्रेस ने पूरी ताक़त दिखाते हुए सभी दिग्गज नेताओं के ज़रिए बीजेपी को घेरने की कोशिश की. बीकानेर में अशोक गहलोत ने कहा की हमारा हेलीकॉप्टर क्यों रोका गया, जबकि सब कुछ निरंतर चल रहा है.

Lok sabah Election : गोविंद राम मेघवाल बीकानेर में भरा पर्चा, कांग्रेस की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

Rajasthan Lok sabah Election 2024 : कांग्रेस ने आज बीकानेर में अपने प्रत्याशी गोविन्द राम मेघवाल के नामांकन के बाद एक बड़ी सभा की जहां सभा में कांग्रेस ने पूरी ताक़त दिखाते हुए सभी दिग्गज नेताओं के ज़रिए बीजेपी को घेरने की कोशिश की.

पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा सहित बीकानेर कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बीकानेर में सभा के बाद की मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा की हमारा हेलीकॉप्टर क्यों रोका गया, जबकि सब कुछ निरंतर चल रहा है.

कांग्रेस पार्टी के खाते बंद कर दिये. इसके बाद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. लोकतंत्र खतरे में है. पांच साल में जनता के सब के पैर पड़ने पड़ते है ये लोकतंत्र की खूबी है, लेकिन ये लोकतंत्र को ख़त्म कर रहे है. ED सब जगह भेज रहे है मजाक बना रखा है. अर्जुनराम मेघवाल 15 साल की अपनी उपलब्धि बताये. सरकार तो हमारी नहीं बनी लेकिन वो 25 वाला इनका माहौल नहीं है.

 बता दें कि आज बीकानेर में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ कांग्रेस उम्मीदवार गोविंदराम मेघवाल की समर्थन सभा को संबोधित किया. जहां थार की धरती में  कांग्रेस ने जन हुंकार भरी.  

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया बुधवार को सम्पन्न हुई. आज कुल नौ प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं. नाम निर्देशन पत्र भरने के आखिरी दिन बुधवार को आठ प्रत्याशियों द्वारा 12 नामांकन दाखिल किये गये. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के रूप में अर्जुन राम मेघवाल ने चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में गोविंद राम मेघवाल ने दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी के रूप में खेताराम तथा 5 अन्य प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एक-एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गोपीचंद मेघवाल, पुखराज नायक, बाबुलाल, रतनी देवी तथा आत्माराम गुजराती द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए.

राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. अर्जुन राम मेघवाल वर्तमान में इस सीट से सांसद हैं, जो केंद्र में कानून मंत्री भी हैं. इधर, लोकसभा कांग्रेस ने बीकानेर से पिछली अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गोविन्द राम मेघवाल पर दांव खेला है. उनका मुकाबला केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से है, जो पिछले 15 सालों से बीकानेर लोकसभा सीट पर जीतकर कब्जा बनाए हुए हैं. आज दोनों ही उम्मीदवार अपना नामांकन किया.

Trending news