Kota News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र के फेस 1 में स्थित गीन वे मेटल कंपनी में देर रात्रि को अज्ञात कारणों के चलते लगीं भीषण आग लग गई.
Trending Photos
Kota News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र के फेस 1 में स्थित गीन वे मेटल कंपनी में देर रात्रि को अज्ञात कारणों के चलते लगीं भीषण आग लग गई. आधा दर्जन दमकल की गाडियों ने घंटो की मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से लगभग लाखो रुपयों की नुकसान की आशंका बताई जा रही है.
हालांकि मामले की जाँच होने पर स्पष्ट हो पायेगा कितने का नुकसाना हुआ है. नीमराणा के फेज फर्स्ट में देर रात्रि को अज्ञात कारणों से गीन वे मेटल कंपनी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही बहरोड नीमराणा घीलोट से दमकल की गाड़ियां मोके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिसके कारण आग बुझाने में दमकलकर्मियों को घंटो की मस्कत के बाद आग पर पाया काबू. रविवार की सुबह 5 बजे आग काबू पा लिया गया. बहरोड दमकल कर्मी विकाश ने बताया देर रात करीब 12 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नीमराणा में एक कंपनी में आग लग गई है, जिस पर दमकल नीमराणा के लिए रवाना हो गई.
नीमराणा घीलोट की दमकलें भी आग बुझाने में लगी हुई थी. आग किस कारण लगी इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन 5 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. कंपनी में नट बोल्ट बनाने का काम होता है.