Rajasthan live News: हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 120 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल, CM भजन लाल शर्मा ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2317212

Rajasthan live News: हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 120 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल, CM भजन लाल शर्मा ने जताया दुख

Rajasthan live News, 2 july 2024: राजस्थान में आज का दिन बेहद खास है. राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे सीएमओ में होगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog

Rajasthan live News, 2 july 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. विधानसभा सत्र से पहले विधानसभा में शाम  4 बजे सर्वदलीय बैठक होगी. विधानसभा में सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 5  बजे BAC की बैठक होगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

Rajasthan Live News at Zee Rajasthan

 

02 July 2024
20:44 PM

हाथरस सत्संग घटना में भरतपुर की एक महिला घायल,

सेवर थाने के मलहा गांव निवासी रानी नाम की महिला घायल

गरीब 800 लोग गए शामिल होने सत्संग में बाकी लोगों की तलाश जारी

भरतपुर शहर की विजयनगर कॉलोनी ,सेवर के गांव कुम्हा,दयोपुरा, जसवंत नगर आदि जगहों से गए लोग सत्संग में शामिल होने

हादसे में सुरक्षित बचे हुए कुछ लोग भरतपुर के लिए हुए रवाना देर रात्रि तक पहुंचेंगे लोग

काफी संख्या में बस और छोटे वाहनों गए थे सत्संग में शामिल होने

19:21 PM

हाथरस की घटना पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जताया दुख 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,'' यूपी हाथरस के रतिभानपुर में आयोजित सत्संग में भगदड़ मचने से हुए हादसे में सैकड़ों लोगों के जान गंवाने का हृदय विदारक समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने का संबल प्रदान करें. मैं इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.ॐ शांति''

18:57 PM

हाथरस की दुर्घटना पर सीएम भजन लाल शर्मा ने दुख जताया

सीएम भजन लाल शर्मा ने ट्वीट किया, '' हाथरस (उत्तरप्रदेश) में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे.

 

16:32 PM

गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के संस्कार पर उठाए सवाल पर किया पलटवार

कहा- राहुल गांधी को सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से संस्कार मिले

उन्होंने कहा -उस महिला से संस्कार मिले जिसने प्रधानमंत्री की कुर्सी स्वीकार नहीं की

राहुल गांधी के सवालों से भाजपा नेताओं के चेहरों से हवाइयां उड़ने लगी

डोटासरा ने कहा कि हम सब हिंदू हैं यह कहते हुए गौरवान्वित महसूस करते हैं आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

बीजेपी ने संवेधानिक संस्थाओं की मर्यादा खत्म करने का प्रयास किया

केंद्र की भर्तियों के 70 पेपर आउट हो गए राहुल गांधी ने पूछा तो बगलें झांकने लगे

डोटासरा ने कहा पर्ची सरकार को भगोड़ी सरकार मत बनाओ

कल से विधानसभा शुरू होगी,  सवालों से कहां भागकर जाएंगे

केंद्र में राहुल गांधी अब नाक में दम करेंगे

15:35 PM

राजस्थान में 3 फ्लाइंग स्कूल खुलेंगे

किशनगढ़, भीलवाड़ा और झालावाड़ में खुलेंगे एविएशन स्कूल

पुरानी आउट ऑफ यूज हवाई पट्टियों का सुधार होगा

15:03 PM

Rajasthan live News:
सर्वदलीय बैठक 4 बजे, सीएम भजनलाल शर्मा होंगे शामिल. विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में होगी बैठक. बजट सत्र से पहले सभी दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा. स्पीकर वासुदेव देवनानी सुगमता से सदन चलाने पर करेंगे चर्चा.

14:39 PM
14:26 PM

Rajasthan live News:
इटावा पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव में काग्रेस की हार को विधायक चेतन पटेल के लिए माना जा रहा है, बढ़ा झटका कांग्रेस की हार बनी लोगों के बीच चर्चा, विधायक बनने के बाद पटेल के इस्तीफे से खाली हुई थी, सीट आखिर निर्दलीय बड़े मार्जन से चुनाव जीते थे, वह लेकिन विधायक बनने के बाद नही जीता पाए पार्टी के प्रत्याशी को.

13:47 PM

Rajasthan live News:
परिवहन उड़नदस्ते और विधायक के बीच विवाद मामला. अब पुलिस ने दी मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट. चूरू वृत्ताधिकारी सुनील कुमार झाझरिया ने दी रिपोर्ट. एसपी को भेजी रिपोर्ट में लिखा, परिवहन निरीक्षक का व्यवहार अमर्यादित. परिवहन निरीक्षक रोबिन सिंह आज सुबह 7:30 बजे कर रहे थे चेकिंग. ट्रक चालकों से चालान को लेकर हुआ परिवहन निरीक्षक का विवाद. वृत्ताधिकारी और विधायक हरलाल सहारण भी पहुंचे मौके पर. आपसी बातचीत के दौरान रोबिन सिंह का व्यवहार नहीं था मर्यादित. परिवहन निरीक्षक ने विधायक पर लगाया राजनीति करने का आरोप.

13:14 PM

Rajasthan live News: क्या खास है नाहरगढ़ टाइगर सफारी में ?

बाघों के रात्रि विश्राम के लिए 10 नाइट शेल्टर बनाए गए. 2 कराल (खुली जगह) बनाए, जहां बाघ-बाघिन घूम सकेंगे. बाघाें के खुले एरिया में पानी पीने के लिए 2 वाटर बॉडी बनाई गई. वाटर बॉडी में बरसात का पानी प्राकृतिक तरीके से भी जमा हो सकेगा. पानी के उचित निकास के लिए 4 रपट भी बनाई गई. पर्यटकों के घूमने के लिए 8 की आकृति में 2 ट्रैक बनाए गए. पर्यटक जालीयुक्त बंद बस में करीब 5 किमी लंबाई में घूम सकेंगे. बाघों के बैठने के लिए 2 जगह मचान नुमा आकृतियां बनाई गई. 3 कॉज वे और एक पाइप कल्वर्ट भी बनाई गई. क्षेत्र में पर्याप्त घास हो, इसके लिए घास लगाने का कार्य जारी.

13:03 PM

Rajasthan live News:
देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव से जुडी बडी खबर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी ने देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के लिए विधानसभा प्रभारियों की घोषणा, राजेंद्र सिंह राठौड पूर्व मंत्री, हीरालाल नागर मंत्री,जितेंद्र गोठवाल प्रदेश महामंत्री, ओमप्रकाश भडाना प्रदेश महामंत्री को दी उनियारा देवली विधानसभा की जिम्मेदारी, अबकी बार विधानसभा उपचुनाव जीतना है प्रमुख लक्ष्य

12:25 PM

Rajasthan live News:
भजनलाल कैबिनेट की बैठक सीएमओ में,ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे सचिवालय.

11:54 AM

Rajasthan live News:
6 IAS अधिकारियों के तबादले। संदीप वर्मा-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य भंडारण निगम, प्रवीण गुप्ता प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर नवीन महाजन- मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन विभाग जयपुर रोहित गुप्ता- आयुक्त उद्योग प्रकाश चंद शर्मा- ओएसडी मुख्यमंत्री हिमांशु गुप्ता- प्रबंध निदेशक ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा).

11:21 AM

Rajasthan live News:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस ब्रीफिंग 
गांधी के संस्कारों पर सीएम ने उठाया सवाल. कहा - आपको संस्कार किससे मिले हैं, कहां से मिले हैं, कैसे मिले हैं? इस पर भी देखना होगा.

11:21 AM

Rajasthan live News:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस ब्रीफिंग 

राहुल गांधी को विचार करना पड़ेगा, पढ़ना पड़ेगा कि हिंदू कौन है, प्राणी मात्र को पूजने वाला हिंदू है, राहुल गांधी ने संसद में शिव की तस्वीर दिखाइ, सनातन में बच्चा जन्म से लेकर जीवन भर सीने पर रखता है.

11:16 AM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस ब्रीफिंग
तीन बार राहुल गांधी को लांच किया, लेकिन लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं, राहुल गांधी का पहला भाषण झूठ, तथ्यहीन बातों को लेकर था राहुल गांधी ने सदन में केवल झूठ बोला, राहुल गांधी ने सदन में अवेलेबल हिंदुओं का अपमान किया, बल्कि हिंदुओं को कांग्रेस की आदत रही है, कि नफरत फैलाकर वोटों को ध्रुवी करण का काम करते हैं .

11:15 AM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस ब्रीफिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन के बटन पर राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसावादी नफरतवादी की संज्ञा दी राहुल गांधी झूठ बोल रहे है हिंदुओं को अपमानित किया

11:13 AM
11:12 AM

Rajasthan live News:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा कार्यालय पर कर रहे हैं प्रेस कांफ्रेंस

 

11:04 AM

Rajasthan live News: 
सचिवालय में एआरडी टीम का औचक निरीक्षण. अलग अलग शाखाओ में उपस्थिति रजिस्टर किये जब्त. सचिव राजन विशाल ने की अलग टीमें की थी गठित. कुछ जगहों पर ऑफिस टाइम में नही पहुंचे कार्मिक.

10:33 AM

Rajasthan live News: 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय, मुख्यमंत्री प्रेस को करेंगे ब्रीफिंग ,विभिन्न मुद्दों को लेकर रखेंगे अपनी बात, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी रहेंगे साथ.

10:05 AM

 Rajasthan live News: 
री–नीट का रिजल्ट कल हुआ जारी, इसके बाद कई छात्रों की रैंक बदली, 1563 छात्रों के लिए आयोजित हुई थी री–नीट, जिसमे 813 स्टूडेंट्स ने ही परीक्षा दी थी, किसी भी स्टूडेंट को नहीं मिले 720 में से 720 अंक, इनके परिणाम से 710 अंक हासिल करने वाले छात्रों की रैंक में भी हुआ बदलाव

09:58 AM

Rajasthan live News:
एसएसएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, अधीक्षक के लिए आवेदन प्रिंसिपल के 12 आवेदन आए जबकि अस्पताल अधीक्षक के लिए आए 5 आवेदन प्रिंसिपल के लिए डॉ.दीपक माहेश्वरी, डॉ.शिवम प्रियदर्शी डॉ.भावना शर्मा, डॉ.अनुराग सहित 12 ने किए आवेदन

09:51 AM

Rajasthan live News:
कृषि उपज मंडियों की हड़ताल वापस
सरकार ने एक महिना ओर बढ़ाई कृषक कल्याण शुल्क में छूट 
सरकार ने आज सुबह 6 बजे आदेश जारी किए 
अब .50% प्रतिशत ही लगेगा कृषक कल्याण शुल्क 
बाबूलाल गुप्ता ने  जताया सरकार का आभार 
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष हैं बाबूलाल गुप्ता
कृषक कल्याण शुल्क में वृद्धि के विरोध में 
कल की थी 5 जुलाई तक मंडी हड़ताल की घोषणा
सरकार से राहत के बाद मंडी हड़ताल ली वापस

09:22 AM

Rajasthan live News: 
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरमथुरा को किया भंग , ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक कार्यकारिणी को भी किया भंग, हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किये आदेश जारी, ब्लॉक में सभी पदों की कार्यकारिणी को किया गया भंग, जल्द अब दुबारा होगा कार्यकारिणी का गठन

08:49 AM

Dholpur News: सरमथुरा: सरकारी शिक्षक की हुई मौत. बीमारी बताया जा रहा मौत का कारण, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव किया परिजनों को सुपुर्द, मृतक शिक्षक रवि मीणा ( 25 वर्ष ) नारायणपुरा गांव का था निवासी, मृतक शिक्षक डीग जिले के पहाड़ी में थर्ड ग्रेड शिक्षक के पद पर था कार्यरत, सरमथुरा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच की शुरू

 

08:46 AM

Karauli News: करौली में हुए हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा की संवेदना. सीएम ने ट्वीट कर जताई संवेदना, लिखा - करौली जिले में करौली-मंडरायल मार्ग पर डूंडापुरा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. इसमें मध्य प्रदेश के नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. राजस्थान के उच्च अधिकारियों को मध्य प्रदेश सरकार से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

08:45 AM

दिल्ली न्यूज
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज सातवां दिन
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज भी चर्चा
पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में देंगे आज जवाब
शाम 4 बजे लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में देंगे जवाब
सुबह 11 बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी होगा भाषण.

08:23 AM

जयपुर न्यूज
पंचायत और निकाय चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी
31 वार्ड में से 15 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत
कांग्रेस के खाते में आई 10 सीटें
निर्दलीयों के खाते में गई 6 सीटें
30 जून को विभिन्न खाली सीटों के लिए हुए थे उप चुनाव
जिला परिषद, पंचायती राज शहरी निकाय के लिए हुए थे उप चुनाव

07:37 AM

Churu News: सादुलपुर: मोटरसाइकिल और जीप में सवार लोगों ने पिकअप जीप पर किया हमला. लसेड़ी टोल नाके पर जीप चालक और एक अन्य युवक को सड़क पर पटक कर जमकर की मारपीट, गो तस्कर समझकर की मारपीट, जबकि पिकअप जीप में भरे थे नीबू, हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस करेगी मामला दर्ज, घायल हरियाणा के फतेहाबाद अस्पताल में है भर्ती, पुलिस ने घायलों के लिए पर्चा बयान.

07:21 AM

Jaipur News: राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे सीएमओ में होगी, इसके बाद दोपहर 12.30 बजे मंत्रिपरिषद की होगी बैठक, विधानसभा में रखे जाने वाले विषयों को मंत्रिमंडल देगा मंजूरी.

06:45 AM

भिवाड़ी के टपूकड़ा में शमशान भूमि को लेकर हुआ विवाद अभी भी जारी, ग्रामीण अभी भी युवती के शव को लेकर बैठे है सड़क के पास, अंतिम संस्कार को लेकर लाया गया था शव, शमशान भूमि पर रास्ते को लेकर हुआ था विवाद, अभी भी मौके पर प्रशासन है मौजूद, जमीन मालिक ने शमशान के रास्ते पर कर थी तार बंदी, देर रात तक शव के साथ मौजूद है हजारों महिलाए और पुरुष.

06:43 AM

Jaipur News: 5 सीटों पर चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज. विधानसभा उपचुनाव के लिए विधानसभा प्रभारियों की की घोषणा. प्रत्येक विधानसभा सीट पर लगाए दो मंत्री और दो पदाधिकारी. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश के बाद लगाए गए प्रभारी. झुंझुनू के लिए मंत्री अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, विधायक गोवर्धन वर्मा, खींवसर के लिए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सुरेश रावत,  प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, विधायक बाबू सिंह राठौड़, प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी. दौसा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु लाल सैनी. देवली-उनियारां के लिए मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, ओमप्रकाश भड़ाना, प्रदेश महामंत्री, चौरासी के लिए मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, 
प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम,  महेश शर्मा को प्रभारी लगाया.

06:42 AM

Jaipur News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज होंगे मीडिया से रूबरू. सुबह  10 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे प्रेसवार्ता. भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस वार्ता. कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र सहित कई अन्य मुद्दों पर रखेंगे बात.

Trending news