प्रतापगढ़ जिले कई संस्थाएं समाज सेवा एवं पर्यावरण का काम कर रही हैं. इन्हीं में से एक है 'दलोट की वाइल्ड लाइफ एंड एनिमल रेस्क्यू सोसायटी' जो पिछले 4 वर्षों से सर्प संरक्षण के लिए कार्य कर रही है.
दलोट कस्बे में सर्प मित्र एवं संस्था के संस्थापक लवकुमार जैन को सूचना मिली कि कस्बे के अजय चौधरी के मकान की छत पर एक सांप दिखाई दिया जो हवा में भी उड़ान भर रहा है.
सूचना पर संस्थान के लव कुमार जैन के साथ सर्प मित्र प्रकाश कुमावत मौके पर पहुंचे. जहां छत पर उन्होंने एक ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक दिखाई दिया. जिसका रेस्क्यू किया गया. सांप के पकड़े जाने के बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद सर्प मित्रों द्वारा सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.
ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक को बोलचाल की भाषा में उड़ने वाला सांप कहा जाता है. लवकुमार जैन ने बताया कि 2 हजार से अधिक सांपों के रेस्क्यू के दौरान पहली बार ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक का रेसक्यू किया गया है.
उन्होंने कहा कि ये सांप एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर पहुंच जाता है....अक्सर ये सांप जंगल में पाया जाता है, जो जहरीला नहीं होता है.
लवकुमार जैन ने बताया कि इस सांप की शारीरिक बनावट बेहद लचीली होती है, जिसके कारण यह एक पेड़ से दूसरे स्थान पर लगभग चार मीटर तक उड़ान भर सकता है इसीलिए इसे उड़ने वाला सांप कहा जाता है.