झुंझुनूं में सीकर की ACB टीम ने PCPNDT डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर को 13 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Advertisement

झुंझुनूं में सीकर की ACB टीम ने PCPNDT डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर को 13 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Jhunjhunu news: झुंझुनूं में सीकर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ कार्यालय झुंझुनूं में संविदा पर कार्यरत पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर संदीप शर्मा को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

 

झुंझुनूं में सीकर की ACB टीम ने PCPNDT डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर को 13 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Jhunjhunu: झुंझुनूं में सीकर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ कार्यालय झुंझुनूं में संविदा पर कार्यरत पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर संदीप शर्मा को 13 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.सीकर एसीबी के एएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि पांच अप्रेल को एक परिवादी ने सीकर एसीबी में शिकायत की थी कि वह झुंझुनूं में नया सोनोग्राफी सेंटर खोलना चाह रही है.

जिसकी फाइल पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर संदीप शर्मा के पास है.जो रिश्वत की मांग कर रहा है.जिस पर सत्यापन करवाया गया.लेकिन करीब चार बार सत्यापन के दौरान पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर ने पैसे मांगने की बजाय उसकी फाइल में कमियां निकाली और कागज पूरे करने को कहा.लेकिन कल, 11 मई को पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर संदीप शर्मा ने परिवादी को फोन किया और कहा कि वह उसका काम कर देगा.जिसके एवज में एक बड़े ब्रांड की तीन शराब की बोतले और 13 हजार रूपए लगेंगे.

शराब की बोतलें आज ही देनी होगी.जिस पर एसीबी ने सत्यापन कराया.सत्यापन के दौरान परिवादी से पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर संदीप शर्मा ने तीन शराब की बोतलें ले ली.लेकिन उससे एक शराब की बोतल गिर जाने से फूट गई. निर्धारित सौदे के मुताबिक आज परिवादी 13 हजार रूपए लेकर फिर पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर संदीप शर्मा के पास सीएमएचओ कार्यालय झुंझुनूं पहुंचा.जहां पर उसने 13 हजार रूपए ले लिए.पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर संदीप शर्मा को आशंका थी कि कहीं एसीबी तो नहीं.

उसने पैसे लेने के बाद अपने स्तर पर चैक भी किया.लेकिन बाद में उसने रजिस्ट्रेशन के कागज देते हुए परिवादी से कहा कि उसका काम हो गया है.इतने में ही सीआई सुरेश कुमार की टीम ने पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर संदीप शर्मा को दबोच लिया.आरोपी को कल जयपुर के एसीबी के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.आपको बता दें कि पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर संदीप शर्मा संविदा पर कई सालों से सीएमएचओ कार्यालय झुंझुनूं में तैनात था.एसीबी की कार्रवाई से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

Mothers Day 2023: मदर्स-डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये बेहतरीन तोहफे, मम्मी हो जाएंगी खुश

Trending news