Jalore News: आहोर पंचायत समिति के कवराडा ग्राम पंचायत के सरपंच पर कई लोगों को फर्जी पट्टे बांटने का आरोप लगा है. यह मामला तब सामने आया जब कवराडा निवासी लकाराम मेघवाल और उनकी पत्नी ने पंचायत द्वारा जारी पट्टे पर जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए आवेदन किया. हालांकि, रजिस्ट्री ऑफिस में पट्टे को फर्जी बताया गया और रजिस्ट्री करने से मना कर दिया गया. इसके बाद, भाद्राजून पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लकाराम ने जब सरपंच के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा, तो सरपंच ने उसे फटकार कर भगा दिया और उसकी पत्नी का पट्टा भी छीन लिया. इसके बाद, लकाराम ने इस मामले की शिकायत एसपी को दी, लेकिन सरपंच के पुत्र ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. लकाराम को जारी किया गया पट्टा बुक नंबर 13 से जारी हुआ था, लेकिन इस पट्टा बुक का रिकॉर्ड पंचायत समिति में ही नहीं है. लकाराम मेघवाल ने बताया कि जब उन्होंने सरपंच से इस पट्टे के बारे में बात की, तो सरपंच ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया.
मैंने मई 2023 में कवराडा पंचायत में अपने और मेरी पत्नी मंजू के नाम से पट्टा बनाने के लिए आवेदन किया था. सरपंच और उनके पुत्र चेनाराम ने पट्टा बनवाने के नाम पर मुझसे 25 हजार रुपये लिए और मुझे दो पट्टे दिए. लेकिन जब मैं पट्टा रजिस्ट्रेशन करवाने गया, तो पता चला कि ये पट्टे फर्जी हैं. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और मुझे उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.