ZEE Media की खबर के बाद XEN पवन अग्रवाल APO, पार्षद-कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल चल रहे थे नाराज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204718

ZEE Media की खबर के बाद XEN पवन अग्रवाल APO, पार्षद-कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल चल रहे थे नाराज

कई बार स्थानीय पार्षदों ने भी घेराव किया. एसई अजय सिंह राठौड से पवन अग्रवाल की नोंक-झोंक हुई. यहां तक की मंत्री महेश जोशी को भी शिकायत की गई. क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर बार-बार ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से मुद्दे को उठाया, जिसके बाद एक्सईएन पवन अग्रवाल को जलदाय विभाग ने एपीओ कर दिया. 

ZEE Media की खबर के बाद XEN पवन अग्रवाल APO, पार्षद-कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल चल रहे थे नाराज

Jaipur: ज़ी मीडिया की खबर के बाद पीएचईडी XEN पवन अग्रवाल को एपीओ कर दिया है. मुरलीपुरा और विद्याधर नगर में पानी की लगातार शिकायतें आ रही है. कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने एक्सईएन पवन अग्रवाल ने नाराज चल रहे हैं. 

कई बार स्थानीय पार्षदों ने भी घेराव किया. एसई अजय सिंह राठौड़ से पवन अग्रवाल की नोंक-झोंक हुई. यहां तक की मंत्री महेश जोशी को भी शिकायत की गई. क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर बार-बार ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से मुद्दे को उठाया, जिसके बाद एक्सईएन पवन अग्रवाल को जलदाय विभाग ने एपीओ कर दिया. पवन अग्रवाल जयपुर नार्थ खंड- 4 में कार्यरत थे, उनके स्थान पर अब ड्रिलिंग खंड में कार्यरत आरके मीणा को अतिरिक्त चार्ज दिया है हालांकि नार्थ मे बाकी के एक्सईएन की भी एसई अजय राठौड से नहीं बन रही है. ऐसे में दूसरे एक्सईएन भी तबादले के लिए विभाग में अर्जी लगा चुके हैं.

क्या क्या विवाद रहा
- मुरलीपुरा क्षेत्र की पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने एक्सईएन पवन अग्रवाल घेराव किया था. दरअसल मुरलीपुरा की 6 कॉलोनियों में पिछले 20 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही, जिससे नाराज क्षेत्र की पार्षद मीनाक्षी शर्मा महिलाओं के साथ एक्सईएन दफ्तर पहुंची थी और एक्सईएन पवन अग्रवाल का घेराव कर उन्हें खरी खरी सुनाई थी.
- क्षेत्र के अधिकतर पार्षद पवन अग्रवाल से नाराज थे,कुछ दिन पहले पानी की बैनाड रोड को स्थानीय लोगों ने जाम किया था. इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था.
- एसई अजय सिंह राठौड़ से लगातार नहीं बन रही थी, जिस कारण एसई बार बार विभाग में उच्च अधिकारियों को शिकायत कर रहे थे.
- गर्मियों बढ़ने के साथ साथ जनप्रतिनिधियों का पानी की समस्या का प्रेशर आ रहा था लेकिन उस पर पवन अग्रवाल ध्यान नहीं दे रहे थे.

यह भी पढे़ं- सतीश पूनिया ने बांधे PM मोदी की तारीफों के पुल, कांग्रेस पर भी जमकर साधा निशाना

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news