Trending Photos
Jaipur: शिक्षक भर्ती लेवल 2 में पद कम करने का विरोध जारी है. बेरोजगारों ने सरकार को 28 अक्टूबर को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. बेरोजगारों ने रीट लेवल 2 में पदों की संख्या फिर से 31 हजार 500 किए जाने की मांग की है. युवाओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मांगी गई तो राजधानी में शहीद स्मारक पर धरना दिया जाएगा, वहीं, पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा. वहीं, गुजरात में चल रहे आंदोलन को भी अपना समर्थन दिया जाएगा. बता दें कि राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले गुजरात में 15 दिनों से ज्यादा समय से आंदोलन चल रहा है.
गौरतलब है कि 46,500 पदों पर फरवरी में शिक्षक भर्ती आयोजित होगी, लेकिन भर्ती परीक्षा से पहले ही level-2 के करीब 6000 पदों को किया कम कर दिया गया है. सरकार की ओर से level-2 में 31500 पदों पर भर्ती निकाली गई थी.वहीं, 15000 पदों पर लेवल वन में वैकेंसी निकाली गई थी. लेकिन दो दिन पहले सरकार की ओर से level-1 के पदों को बढ़ाते हुए 21,000 किया गया है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ इंदिरा रसोई में खाना खाया, सुनीता गहलोत बोली, यह सक्सेसफुल योजना
वहीं, level-2 के पदों को कम करते हुए 25500 कर दिया है. जिसके बाद से ही प्रदेश के बेरोजगारों में है भारी आक्रोश है. बेरोजगार सरकार पर अपना फैसला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.