Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज बहुत मददगार साबित हो रहा है. क्विज के ट्रेंडिंग सवालों की मदद से बच्चे अपनी जनरल नॉलेज को मजबूद करने में जुटे हुए हैं.
Trending Photos
general knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में भारत में कुल कितने राज्य हैं?
जवाब 1 - दरअसल, वर्तमान में भारत में कुल 28 राज्य हैं.
सवाल 2 - बताएं आखिर 'आखें फेर लेना' मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
जवाब 2 - आप को बता दें कि 'आखें फेर लेना' मुहावरे का सही अर्थ है किसी से उदास हो जाना.
सवाल 3 - दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है?
जवाब 3 - दुनिया में सबसे महंगा खून केकड़ा का होता है.
सवाल 4 - कोयल किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
जवाब 4 - कोयल झारखंड की राजकीय पक्षी है.
सवाल 5 - ऐसा कौन सा शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब 5 - अहमदाबाद शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है.
सवाल 6 - दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?
जवाब 6 - दुनिया में सबसे मीठा दूध गाय का होता है.
यह भी पढ़ें...
वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?
सवाल 7 - दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?
जवाब 7 - तुआटरा (Tuatara) ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं. यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है. तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है.
सवाल 8 - ऐसा कौन सा जानवर है, जो अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकता?
जवाब 8 - डॉल्फिन अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकती है.