Dholpur News: गिरौनिया क्षेत्र के जंगलों में टाइगर का आतंक, पैंथर पर किया हमला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596925

Dholpur News: गिरौनिया क्षेत्र के जंगलों में टाइगर का आतंक, पैंथर पर किया हमला

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड में गिरौनिया क्षेत्र के जंगलों में एक पैंथर का शव मिलने से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. वहीं, वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया है.

Dholpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सरमथुरा उपखंड में गिरौनिया वन क्षेत्र के जंगलों में शनिवार को एक पैंथर का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक पैंथर का शव कई दिन पुराने होने की बात कही जा रही है. वहीं, वन अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह उपखंड में गिरौनिया जंगलों के वन क्षेत्र से एक पैंथर का शव पड़े होने की सूचना मिली. पैंथर का शव 4 से 5 दिन पुराना था।शुरुआती जांच पड़ताल के दौरान नर पैंथर की उम्र करीब 4 साल के आसपास आंकी गई. वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद वनकर्मी शव को लेकर सरमथुरा वन विभाग कार्यालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया और उसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

जानकारी के अनुसार, पैंथर के सिर व शरीर पर बड़े निशान मिले हैं।ऐसे में साफ है कि किसी बाघ ने पैंथर पर हमला किया है. दरअसल, इन दिनों टाइगर का मूवमेंट गिरौनिया क्षेत्र के जंगल क्षेत्र में बना हुआ है. वो अपनी टेरिटरी बना रहा है. ऐसे में वर्चस्व को लेकर पहले भी कई बार बाघ व पैंथर में संघर्ष हुए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि टेरिटरी में बाघ किसी अन्य जानवर को नहीं रुकने देता है और वो उन पर हमला करता है. 

ये भी पढ़ें- उदयपुर की वो 9 भूतिया जगहें, जो 'जी हॉरर शो' की याद कर देंगी ताजा 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news