Beawar News: सिटी थाने में सीएलजी व सुरक्षा सखियों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से 12 जनवरी को निकाले जाने वाले पथ संचलन, मकर संक्रांति पर्व को तथा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों, बंद पड़ी ट्रैफिक लाईटों को पुन: चालू करवाने की बात रखी.
Trending Photos
Rajasthan News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से 12 जनवरी को निकाले जाने वाले पथ संचलन, मकर संक्रांति पर्व को तथा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति सदस्यों तथा सुरक्षा सखियों की बैठक का आयोजन किया गया. डिप्टी राजेश कसाना तथा तहसीलदार हनुतसिंह रावत की सदारत में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्यों तथा सुरक्षा सखियों ने भाग लिया.
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को आरएसएस के पथ संचलन तथा मकर संक्रांति पर्व को लेकर शहर में शांति व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने में सहयोग की अपील करी. बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों, बंद पड़ी ट्रैफिक लाईटों को पुन: चालू करवाने तथा शहर में पुलिस जाब्ता बढ़ाने की बात रखी. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपनी ओर से कुछ सुझाव भी दिए. इस दौरान वृताधिकारी राजेश कसाना वर्तमान में चल रही साईबर ठगी का घटनाओं को जिक्र करते हुए उपस्थित सभी से इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को देने तथा इस हेतु आमजन को जागरूक करने का आव्हान किया.
अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का समापन किया गया. बैठक में राजरानी गुप्ता, शशिकला शर्मा, उर्मिला जालवाल, सावित्री देवडा, ममता गुप्ता, मुकेश बंग, गजराज आचार्य, नितेश गोयल, पप्पू पहलवान, अशोक मूंदडा, संजय घीया, ममता जालवाल, गणपत बालोटिया, महावीर कुमावत, राजू टाईगर, घनश्याम सौलंकी तथा चेतन प्रकाश सांखला सहित अन्य लोग शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- अवैध हथियार व शिकारीयों के खिलाफ वन विभाग का बड़ा एक्शन, दो महिलाएं गिरफ्तार
Reported By- दिलीप चौहान