Trending Quiz : राजस्थान शब्द सबसे पहले किस ग्रंथ में लिखा गया था ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609662

Trending Quiz : राजस्थान शब्द सबसे पहले किस ग्रंथ में लिखा गया था ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. 

 

Trending Quiz In which book was the word Rajasthan first written

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. 

सवाल- राजस्थान शब्द सबसे पहले किस ग्रंथ में लिखा गया था ?
जवाब- राजस्थान शब्द का सबसे पहले प्रयोग राजरूपक और मुहणोत नैंणसी में किया गया था.

सवाल- राजस्थान का प्रवेश द्वार किसे कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान का प्रवेश द्वार भरतपुर को कहते हैं.

सवाल- राजस्थान में त्योहारों की शुरुआत श्रावणी तीज से होती है तो अंत कहां से होता है ?
जवाब- राजस्थान में त्योहारों का अंत गणगौर से होता है. 

सवाल : राजस्थान में कौन से जिले बीहड़ प्रभावित हैं ?
उत्तर : धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, चंबल नदी के पास होने के चलते इसे चंबल के बीहड़ कहा जाता है. बीहड़ों की प्राकृतिक बनावट ऐसी है, जहां कोई छिपा हो तो उसे ढूंढना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए एक यहां डकैतों का बोलबाला हुआ करता था.

सवाल : डूंगरपुर और बांसवाड़ा के बीच के भाग को क्या कहा जाता है
उत्तर : मेवल, राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्से में वागड़ है, यहां वागड़ी बोली जाती है. वहीं डूंगरपुर और बांसवाड़ा के बीच के हिस्से को मेवल कहते हैं.

सवाल : राजस्थान के दक्षिण पूर्व में कौन से जिले आते हैं
उत्तर : बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढृ, बूंदी और कोटा. इस इलाके में चंबल, पार्वती और काली सिंध नदीं के साथ ही पठारी चट्टाने भी है.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

 

Trending news