Dausa Viral News: दौसा जिले में पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर कपिल धाबाई द्वारा श्यामपुरा कला में तैनात ANM कांता सेन को फोन पर धमकाने और अमर्यादित भाषा में बात करने का ऑडियो वायरल हुआ.
Trending Photos
Dausa Viral News: राजस्थान के दौसा जिले के देलाडी गांव में स्थित पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर कपिल धाबाई द्वारा श्यामपुरा कला में तैनात ANM कांता सेन को फोन पर धमकाने और अमर्यादित भाषा में बात करने का ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में बवाल मच गया.
वहीं, जिले की सभी एएनएम में आक्रोश व्याप्त हो गया एएनएम संघ द्वारा आज जिले भर में सामूहिक अवकाश रखा गया तो वहीं सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा और कलेक्टर देवेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंप कर डॉक्टर कपिल धाबाई के निलंबन की मांग की.
साथ ही पीड़िता एएनएम का तबादला निरस्त करने की भी मांग रखी. एएनएम संघ की पदाधिकारी ने कहा कि डॉक्टर ने बेहद ही अमर्यादित भाषा का फोन पर प्रयोग करते हुए एएनएम को धमकाया है.
ऐसे में जो भी विभागीय नियम और प्रावधान है उनके अनुरूप डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. हालांकि इस मामले में सीएमएचओ डॉक्टर सीताराम मीणा ने चार सदस्य एक जांच कमेटी गठित की है, तो वही डॉक्टर कपिल धाबाई को एपीओ कर उपस्थिती दौसा सीएमएचओ कार्यालय में देने के निर्देश दिए हैं.
पढ़िए राजस्थान की एक और बड़ी खबर
Jhalawar News: 'बचपन बचाओ, नशा व मोबाइल की लत छुड़ाओ' मुहिम का आगाज, कलेक्टर ने 2.60 लाख कार्मिकों छात्रों को दिलाई जागरूकता की शपथ
Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज से 'बचपन बचाओ, नशा और मोबाइल की लत छुड़ाओ' जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने जिले के भवानीमंडी कस्बे के मेला ग्राउंड में 2607 संस्थाओं के हजारों बच्चों एवं कर्मचारियो तथा आमजन को एक साथ नशे और मोबाइल की लत के विरुद्ध शपथ दिलाई. इस दौरान मेला ग्राउंड भवानीमंडी में विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के करीब 6400 विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई.
झालावाड़ जिले में स्वस्थ व जागरूक समाज बनाने के लिए सभी को प्रेरित करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस दौरान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे और मोबाइल की लत के खतरों के प्रति सचेत करने के साथ ही स्वस्थ्य और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है. इस सामूहिक शपथ से ना केवल विद्यार्थियों में अनुशासन और एकजुटता की भावना बढ़ेगी, बल्कि विद्यार्थियों को अपने व्यवहार में बदलाव लाने, दूसरों को प्रेरित करने और स्वयं की जिम्मेदारी निभाने के लिए भी संकल्पित करेगी.
गौरतलब है कि वर्तमान में बच्चों एवं युवाओं में नशे की बढ़ती लत एक गंभीर चिंता का विषय है. एक सर्वेक्षण के अनुसार, 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 1.48 करोड़ बच्चे और किशोर विभिन्न नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. इसके साथ-साथ बच्चों में बढ़ती हुई मोबाइल की लत भी बच्चों को बौद्धिक और शारीरिक गतिविधियों से दूर करती जा रही है.
झालावाड़ जिले के विद्यार्थियों को इन समस्याओं से बचाने के लिए जिला कलक्टर ने एक सकारात्मक पहल करते हुए झालावाड़ जिला मुख्यालय पर गत दिनों एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान का भी आगाज किया था. इस अभियान के दूसरे चरण में आज जिले के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने नशे और मोबाइल की लत के विरूद्ध शपथ दिलाई गई है. जिला कलेक्टर की सराहनीय पहल पर विभिन्न सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.