Trending Quiz: सामान्य ज्ञान का मतलब अलग-अलग तरह के जानकारी और जागरूकता से है, जो लोगों को आगे बढ़ने में मदद करता है. इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग इसकी मदद से अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने कोशिश में जुटे हुए हैं.
Trending Photos
Trending Quiz: सामान्य ज्ञान जिसे GK के नाम से भी हम जानते हैं. सामान्य ज्ञान का मतलब अलग-अलग तरह के जानकारी और जागरूकता से है, जो लोगों को आगे बढ़ने में मदद करता है. इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. ट्रेंडिंग क्विज के सवालों से लोगों को देश-दुनिया से जुड़ी जानकारियों को इकठ्ठा करने में सहायता मिलती है. लोग इसकी मदद से अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने कोशिश में जुटे हुए हैं. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं. शायद जिनके जवाब आपको नहीं पता होगा.
सवाल 1- क्या आपको पता है कि हवा महल में कितने झरोखे हैं?
जवाब 1- हवा महल में कुल 953 झरोखे हैं
सवाल 2- भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया था?
जवाब 2- भारतीय संविधान को पहली बार 1951 में संशोधित किया गया था.
सवाल 3- वो कौन सी चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी ही छोटी होती जाती है?
जवाब 3- सिगरेट को जितना खींचो वो उतनी ही छोटी होती जाती है.
सवाल 4- कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब- कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य में स्थित है?
सवाल 5- भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
जवाब- भारत का सबसे बड़ा बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है.
सवाल 6- किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है?
जवाब 6- बकरी के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है.
सवाल 7- भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?
जवाब 7- भारत के अलावा बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु बाघ है
सवाल 8- किस मुगल बादशाह की सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे?
जवाब 8- औरंगजेब मुगल बादशाह की सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे?
सवाल 9- इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग कौन सा है?
जवाब 9- इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग लिवर है.
सवाल 10- किस विटामिन की कमी से आदमी बूढ़ा होने लगता है
जवाब 10- न्यूट्रिएंट्स जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक विटामिन डी के सेवन से एजिंग प्रोसेस को स्लो किया जा सकता है. इस विटामिन की कमी से स्किन तेजी से बूढ़ी होने लगती है.
Disclaimer- 'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.