Jaipur News: कर्नाटक दौरे पर राज्यपाल बागडे, महामस्तकाभिषेक समारोह में लिया भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2611370

Jaipur News: कर्नाटक दौरे पर राज्यपाल बागडे, महामस्तकाभिषेक समारोह में लिया भाग

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को कर्नाटक के वरूर में स्थापित भगवान पार्श्वनाथ की अखंड प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक समारोह में भाग लिया. उन्होंने वेरूर में भगवान पार्श्वनाथ की अखंड प्रतिमा का अभिषेक किया. 

Jaipur News

Jaipur News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को कर्नाटक के वरूर में स्थापित भगवान पार्श्वनाथ की अखंड प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने देश में तीर्थंकरों की महान परम्परा का जिक्र करते हुए कहा कि पार्श्वनाथ तीर्थंकर का महामस्तकाभिषेक हमें सत्य और जीवन से जुड़े नैतिक मूल्यों पर चलने की प्रेरणा देने वाला है. उन्होंने कहा कि तीर्थंकरों ने त्याग और अपरिग्रह के सिद्धान्तों के आदर्श स्थापित कर जीवन के उदात्त मूल्यों का प्रसार किया है. 

बागडे ने भारतीय संविधान की मूल प्रति में ध्यानस्थ मुद्रा में बैठे हुए वर्धमान महावीर के चित्रांकन की चर्चा करते हुए कहा कि जैन धर्म 'जिन' शब्द से जुड़ा है. इसका अर्थ है, 'विजेता', जिन्होंने इच्छाओं एवं मन पर विजय प्राप्त कर ली है, वह महावीर है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में तूफानी बारिश बढ़ाएगी सर्दी ! 8 जिलों अलर्ट, जानें मौसम विभाग का अपडेट

उन्होंने वेरूर में भगवान पार्श्वनाथ की अखंड प्रतिमा का अभिषेक किया और वहां स्थापित नवग्रह तीर्थ में तीर्थंकरों की प्रतिमाओं का भी दर्शन किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के वरूर में आचार्य गुणधरणनंदी महाराज की दूरदर्शिता और समर्पण से स्थापित पार्श्वनाथ की अखंड प्रतिमा और नवग्रह तीर्थंकर का यह धाम अलौकिक है. उन्होंने आचार्य गुणधरणनंदी को दिगंबर जैन परंपरा में अत्यंत सम्मानित आध्यात्मिक गुरु बताते हुए कहा कि वह आध्यात्मिक राह से जीवन के उत्कर्ष के लिए प्रेरणा देने वाले हैं. 

राज्यपाल ने अखंड भारतीय संस्कृति और शिक्षा के महत्व पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सिकन्दर जब भारत आया तो विश्व विजेता का सपना लिए था लेकिन यहां उसने अपेक्षा रहित साधु संतों को देखकर कहा था कि भारत आंतरिक ओज से जुड़ा राष्ट्र है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान बजट से पहले डिप्टी दीया कुमारी ने कह दी ये बड़ी बात, ज़ी मीडिया EXCLUSIVE

उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम शिक्षा ही है. यह व्यक्ति की मानसिक क्षमता को ही नहीं बढ़ाती बल्कि सही और क्या गलत का भेद भी बताती है. शिक्षा व्यक्ति के सोचने, व्यवहार करने, दृष्टिकोण और जीवनशैली को भी पूरी तरह से बदल देती है. एक व्यक्ति को बदलना ही समाज को बदलना है. 

Trending news