Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में एक लड़की को अपनी बुआ से प्यार हो गया, जिससे शादी करने के लिए लड़की पुलिस अधीक्षक से पास गुहार लेकर पहुंची. जानें क्या है पूरा मामला.
पूरे भारत में समलैंगिक शादियों के कई किस्से सूनने को मिल रहे हैं. वहीं, राजस्थान के अजमेर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा पूरे भारत में हो रही है.
दरअसल, एक लड़की को अपनी ही बुआ से प्यार हो गया, जो अब जिला पुलिस अधीक्षक से अपनी बुआ से शादी करने की गुहार लगा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर लड़की ने मांग कि वह अपनी दूर के रिश्ते में लगने वाली बुआ से शादी करना चाहती है. मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में पढ़ाई करते हुए प्यार हो गया.
वहीं, जब इसके बारे में घरवालों को पताल चला तो वह नाराज हो गए. इसके साथ ही दोनों के परिवारों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. ऐसे में लड़की पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और सारी कहनी बताई. फिलहाल इस मामले को लेकर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि साल 2018 में देश में धारा 377 को रद्द कर दिया गया था. साथ ही समलैंगिक संबंधों को वैध बताया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़