Kota Crime News: राजस्थान के कोटा में एक सौतेले पिता ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी. आरोपी पिता ने अपनी 12 माह की बेटी को बेरहमी से पीटा, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में सौतेले पिता ने अपनी 12 माह की बेटी को बेरहमी से पीटा. जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस में शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवाया. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं, पुलिस में हत्या में प्रकरण दर्ज कर आरोपी सौतेले पिता जितेंद्र की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया कि मासूम की मां कोमल ने हाल ही में जितेंद्र नाम के एक युवक से दूसरी शादी की है. कोमल के पहले पति से एक बेटी है, जिसको कोमल ही पाल रही थी. सामने आया है कि जितेंद्र बच्ची को पसंद नहीं करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था. पुलिस को मासूम के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. वहीं, इस बीच 12 महीने की मासूम से सौतेले पिता द्वारा दुष्कर्म करने की अफवाह भी सामने आई थी, जिसको पुलिस ने नकारते हुए कहा है कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक बालिका के साथ कोई गलत काम नहीं हुआ है.
पढ़ें कोटा की एक और अहम खबर
Kota News: टीन शेड पर लटके मिले शव की नहीं हुई शिनाख़्त
कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को देवली अरब रोड पर एक दुकान के सामने टीन शेड पर लटके हुए मिले युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने समाजसेवी संस्था की मदद से शव का पोस्टमार्टम करवाया है. बोरखेड़ा थाना ASI सुरेश गुर्जर ने बताया कि डीओ ड्यूटी के दौरान सूचना मिली थी मौके पर पहुंचे शव को नीचे उतारा, जिसके हाथ पर BL लिखा हुआ था. शिनाख़्त के लिए काफी तलाश करवाई गई, लेकिन परिजनों के नहीं आने पर आज शव का अंतिम संस्कार समाजसेवी संस्था की मदद से करवाया गया है.
रिपोर्टर- राजेंद्र शर्मा
ये भी पढ़ें- देवनानी की तबीयत को लेकर डॉक्टरों ने दी राहत की खबर, जानें ताजा हेल्थ अपडेट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!