Rajasthan News: उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर हमला बोला. विश्नोई ने डोटासरा की शॉर्ट टर्म मेमोरी होने की बात करते हुए कहा कि डोटासरा गजनी अंकल बन गए. जनता के वोटों की चोट भूल चुके हैं. हालांकि, विश्नोई ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में सिर्फ इतना कहा कि समय समय पर सूचना बताएंगे.
Trending Photos
Rajasthan Politics News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य कांग्रेस नेताओं के मुख्यमंत्री और सरकार पर बयानों का जवाब देने के लिए राज्य सरकार के मंत्री मैदान में उतरे. पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कटघरे में खड़ा किया. इसके बाद उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर हमला बोला.
विश्नोई ने डोटासरा की तुलना फिल्म गजनी के किरदार से करते हुए कहा कि डोटासरा जी आप गजनी अंकल बन गए हैं. फिल्म गजनी याद आ रही, जनता से वोटों की चोट से डोटासरा को गजनी के किरदार की तरह शॉर्ट टर्म मेमोरी हो गई. वो किस तरह से व्यवहार कर रहे हैं. सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए, सीएम पर अनर्गल टिप्पणियों से कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता ने सात में पांच सीटें जीतकर भेजा है। जनता ने सीएम पर आशीर्वाद बनाकर भेजा है.
सीएम की छवि बिगाड़ने का कर रहे हैं काम
केके विश्नोई ने कहा कि विधानसभा के साथी मित्र एक साल से लगातार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. जैसे होड मच चुकी है कि कुछ न कुछ बोलना है. विकास पुरुष के लिए अपशब्द बोलना ठीक नहीं है. उनके पास तथ्यात्मक बातें नहीं रह गई है। कांग्रेस के पूर्व कार्यकाल में दो सो सीएम घूम रहे थे.कोरोना महामारी में लोगों के नहीं सरकार बचाने की तैयारी चल रही थी. बीजेपी को पूर्ण बहुमत देकर जनता ने जयपुर भेजा है. सरकार को जन हित में कैसे चलाना है यह विपक्ष से सलाह नहीं चाहिए.
देश में 80 वर्ष में संभव नहीं हो पाया वो भजनलाल ने किया
मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट सत्र में नए नए कार्य में जुटे हैं. बीजेपी की सरकार बने एक साल पूरा हुआ है. सीएम भजनलाल शर्मा ने इतना काम किया जो देश में 80 वर्ष में संभव नहीं हो पाया. सारे नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. पहली बार चार लाख 90 हजार करोड़ का बजट. सिर्फ बजट की घोषणा ही नहीं उसे जमीन पर कैसे उतारना है. प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव प्रॉपर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 96 प्रतिशत में फाइनेंशियल सेंक्शन, 98% जमीनों का आवंटन टेंडरिंग प्रोसेस हर चीज जमीन पर महिला किसानों श्रमिकों को युवाओं का ध्यान रखते हुए घोषणा की गई. प्रथम वर्ष में राइजिंग राजस्थान जैसा विषय पीएम मोदी हाथ से शुभारम्भ हुआ. 35 लाख करोड़ का पोर्टल बनाकर एमओयू बनाकर साइन किए गए. डिजिटल युग में मॉनिटरिंग की गई. भजनलाल शर्मा अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.
समय-समय पर देंगे जानकारी
मंत्री केके विश्नोई ने मीडिया के सवालों के जवाब में सिर्फ एक ही जुमला बोला- समय समय पर देंगे जानकारी. उनसे राइजिंग राजस्थान में एमओयू की बात पूछी तो कहा कि हर 11 तारीख को सीएम आपको जवाब देंगे. कितने एमओयू हुए तो बोले समय समय पर जानकारी देंगे. ईआरसीपी की तारीख पूछी तो बोले कार्य प्रगति पर हर चीज समय समय पर बताएंगे. वहीं धरातल पर उतरे एमओयू को लेकर बोले कि समय समय पर सूचना बताएंगे.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की बेटी अब बनेगी हिन्दुस्तान की बहू, जोधपुर में आज लेगी सात फेरे
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!