आपके बजट में हो सकते हैं ये पांच 5G स्मार्टफोन्स, बैटरी दमदार, कीमत कम! फीचर्स शानदार
Advertisement

आपके बजट में हो सकते हैं ये पांच 5G स्मार्टफोन्स, बैटरी दमदार, कीमत कम! फीचर्स शानदार

5G स्मार्टफोन की बात की जाए और सैमसंग कंपनी का नाम नहीं लिया जाए तो गलत होगा. सैमसंग अपने सैमसंग गैलेक्सी M33 5G को 11,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर पेश कर रहा है.

आपके बजट में हो सकते हैं ये पांच 5G स्मार्टफोन्स, बैटरी दमदार, कीमत कम! फीचर्स शानदार

Best 5G Smartphones: एयरटेल ने अपनी 5g सर्विस शुरू कर दी है. ऐसे में कई लोग अपने 4G स्मार्टफोन को बदल कर 5G स्मार्टफोन ले रहे हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि बेस्ट पांच 5G स्मार्टफोन्स जिनके फीचर्स तो शानदार हैं ही, साथ ही उनकी कीमत भी आपके बजट में हो सकती है.

Realme 9 Pro 5G

Realme 9 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है. इसकी कीमत 19,109 रुपये की है. कीमत वाला Realme 9 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले लगा है.साथ ही 5000mAh की बैटरी और 64MP का प्राइमरी कैमरा है. आप ई-कॉर्मस वेबसाइट जैसे Flipkart और Amazon से इसे डिस्कॉउंट ऑफर में खरीद सकते हैं.

Redmi Note 11 Pro 5G

Redmi Note 11 Pro 5G की कीमत 18,999 रुपये है. हालांकि डिस्काउंट के साथ आपको ये मोबाइल इससे भी कम कीमत में मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में Helio G96 चिपसेट है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ 6.67-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है. इसके अलावा, आप Redmi 11 Prime 5G, Redmi Note 10T 5G, और Redmi Note 11 Pro Plus 5G के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.

iQOO Z6 5G

 4 Gen 1 चिपसेट के साथ iQOO ने हाल ही में दुनिया के पहले स्नैपड्रैगन अपना किफायती 5G स्मार्टफोन, iQOO Z6 Lite लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है. इसके अलावा, आप इसी कंपनी का iQOO Z6 5G को भी देख सकते हैं जिसकी कीमत 14,999 रुपये है, ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है.

पोको X4 5G

बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स की बात करें तो पोको कंपनी भी अपना नाम मार्केट में बना चुकी है.पोको X4 5G की कीमत 20,000 रुपये है. Poco X4 5G में 6.67-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले है. 120Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. 64MP एलईडी ट्रिपल कैमरा सेटअप फोन में दिया गया है.फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 19,099 है.

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G

5G स्मार्टफोन की बात की जाए और सैमसंग कंपनी का नाम नहीं लिया जाए तो गलत होगा. सैमसंग अपने सैमसंग गैलेक्सी M33 5G को 11,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर पेश कर रहा है. इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है. ये स्मार्टफोन Samsung Exynos 1280 चिपसेट और 25W चार्जिंग के साथ आता है. इसके अलावा आप Galaxy M13 5G, Galaxy M32 5G और Galaxy F23 5G को चेक कर सकते हैं.

टेक की ये खबरें पढ़ें और जानिए मोबाइल ट्रिक्स

इस तरीके से मम्मी-पापा नहीं पढ़ पाएंगे गर्लफ्रेंड की चैट, ऐसे रखें चैट को सुरक्षित

अब आप WhatsApp के डिलीट किए मैसेज भी पढ़ सकते हैं, जानिए ये आसान तरीका

Whatsapp यूजर्स के लिए ये नया फीचर करेगा आपकी पुरानी चैट ढूंढने में मदद

मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका

Trending news