शरीर के अंगों की ऐसी बनावट खोलती है पुरुषों की अमीरी के ये बड़े राज, आपने दिया कभी ध्यान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1349833

शरीर के अंगों की ऐसी बनावट खोलती है पुरुषों की अमीरी के ये बड़े राज, आपने दिया कभी ध्यान

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन पुरुषों की छाती चौड़ी और नाक लंबी होती है, ये करियर में काफी भाग्यशाली होते हैं. यह उनके लिए एक बेहद ही शुभ संकेत है. कम उम्र में ही सफलता इनके कदम चूमती है. प्रॉपर्टी में निवेश करना इनकी पहली पसंद होता है. आमदनी भी इनकी काफी होती है.

शरीर के अंगों की ऐसी बनावट खोलती है पुरुषों की अमीरी के ये बड़े राज, आपने दिया कभी ध्यान

Jaipur: अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन जब उनकी खुशियों या तरक्की की बारी आती है तो वह बाकी लोगों से पीछे रह जाते हैं. कहते हैं कि इंसान की तरक्की और प्रगति के लिए उसकी मेहनत के साथ-साथ किस्मत की भी बुलंद होना बहुत जरूरी है. 

अगर ग्रह-नक्षत्र ही साथ ने दे रहे हों तो मनुष्य कितनी ही मेहनत क्यों न कर ले, उस मनचाहे फल की प्राप्ति या तरक्की मिलना मुश्किल होता है. सामुद्रिक शास्त्र में ऐसी ही तमाम बातों का जिक्र किया गया है. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, पुरुषों के शरीर की बनावट बताती है कि उनका आने वाला समय खुशियों भरा होगा या फिर मुश्किलों बरा. वह ज्यादा धन कमाएंगे या फिर कम.

यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की

पुरुषों के शरीर में मौजूद अंगों की बनावट ही उनके भविष्य को तय करती है. साथ ही यह भी बताती है कि पुरुष किस क्षेत्र में नाम कमाएंगे. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, पुरुषों के भाग्यशाली होने के सूचक ये अंग होते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि पुरुष के शरीर के किन अंगों की बनावट उनके भाग्यशाली होने के सूचक हैं- 

चौड़ी छाती और लंबी नाक
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन पुरुषों की छाती चौड़ी और नाक लंबी होती है, ये करियर में काफी भाग्यशाली होते हैं. यह उनके लिए एक बेहद ही शुभ संकेत है. कम उम्र में ही सफलता इनके कदम चूमती है. प्रॉपर्टी में निवेश करना इनकी पहली पसंद होता है. आमदनी भी इनकी काफी होती है.

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान

6 उंगलियां मजबूत करती हैं आर्थिक स्थिति 

कई बार देखा जाता है कि जिन पुरुषों के हाथ में 6 उंगलियां होती हैं, वह लोग इस बात से दुखी रहते हैं जबकि ऐसा नहीं है. कहते हैं कि ऐसे पुरुष बेहद मेहनती किस्म के होते हैं और इनका सही आने पर इनके घर धन की छप्पर फाड़कर बरसात होती है. इसका सीधा उदाहरण बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन हैं.

कमल, रथ अथवा वाण चिन्ह होते हैं लकी
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, पुरुषों के पैर में कमल, वाण या रथ के निशान काफी शुभ होते हैं. ये बताते हैं कि उनके जीवन में सुख-सुविधाएं भर-भर कर आएंगी. ये लोग काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता

हथेली पर तिल
हथेली पर तिल के बारे में सभी जानते हैं कि यह काफी शुभ होता है. यह धनी व्यक्ति का सूचक होता है पर सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हथेली के बीच में तिल वाला पुरुष न केवल वाहन सुख पाता है बल्कि समाज में भी खूब मान-सम्मान मिलता है. इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती है.

छाती पर बाल
छाती पर बाल कई बार पुरुषों को परेशान करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि छाती पर ज्यादा बाल वाले पुरुष बहुत सौभाग्यशाली होते हैं और खूब पैसा कमाते हैं. 

(Disclaimer: यह सभी बातें सामुद्रिक शास्त्र से मिली जानकारियों पर आधारित हैं. ZEE Media इनकी पुष्टि नहीं करता है.) 

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

Trending news