Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड के तीखे तेवर दिख रहे हैं. कड़ाके की सर्दी के कारण राजस्थान के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर संभाग में घना कोहरा छाया रहा.
यह भी पढ़ें- Bhilwara News: पानी के समस्या को लेकर शख्स का अजब-गजब कदम, खून से लिखा CM को लिखा...
इसके साथ ही आगामी 2-3 दिनों तक कहीं-कहीं घने कोहरे की संभावना जताई जा रही है. अगर आज की बात करें, तो प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को जयपुर में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, कोटा में 10.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.5 डिग्री, बाड़मेर में 8.2 डिग्री, जैसलमेर में 7 डिग्री, जोधपुर में 9.3 डिग्री, बीकानेर में 8.5 डिग्री, चूरू में 8.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 7.4 डिग्री और माउंट आबू में 8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 18 जनवरी को अजमेर में 19.5 डिग्री, जयपुर में 18.5 डिग्री, सीकर में 18.0 डिग्री, कोटा में 14.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 22.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
बाड़मेर में 24.9 डिग्री, जैसलमेर में 21.7 डिग्री, जोधपुर में 22.3 डिग्री, बीकानेर में 19.2 डिग्री, चूरू में 16.1 डिग्री, श्रीगंगानगर में 13.7 डिग्री और माउंट आबू में 16.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है.
अलवर में मावठ के बाद अब कोहरे के जोर देखने को मिल रहा हैं. शनिवार सुबह भी अलवर शहर व गांवों में कोहरा छाया रहा. कहीं विजिबिलिटी 100 मीटर, तो कहीं कम रही. जिससे वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी रहती है. वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहा.
जिले में सुबह कोहरा दिन में शीतलहर की कंपकंपी और रात को गलन वाली सर्दी पड़ रही है. शनिवार सुबह भी कोहरे का असर देखने को मिला है. दिन में कहीं धूप निकलती है. तो कहीं पर कोहरे के कारण बहुत कम धूप निकलते है. तो ऐसे में सर्दी का असर बढ़ जाता है. रात को ओस गिरने से गलन वाली सर्दी रहती है.