Jaipur News: जवाहर कला केंद्र में 17 से 26 जनवरी तक सूत्रधार कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में प्रतिभागी आर्ट ऑफ स्पीकिंग के गुर सीख रहे हैं, जिसमें मंच संचालन, उद्घोषणा और वक्तृत्व कला के स्किल्स शामिल हैं. वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव आचार्य प्रतिभागियों को स्पोकन पर पकड़ सिखा रहे हैं.
कार्यशाला में प्रभावी भाषा, उच्चारण, अपनी आवाज के अनुरूप माइक का सही उपयोग, संवाद, अवसर के अनुसार उद्घोषणा, वाचिक अभिनय, आत्मविश्वासपूर्ण वक्तव्य और भाषण कला के कई पहलुओं का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कृष्णायन सभागार में शाम 3 से 6 बजे तक कक्षाओं का आयोजन किया गया है.
जयपुर के जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित 10 दिवसीय सूत्रधार कार्यशाला की आज शुरुआत हुई..... वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव आचार्य के संयोजन में हो रही इस वक्तृत्व कला-आर्ट ऑफ़ स्पीकिंग कार्यशाला में प्रतिभागियों को अपनी स्पीकिंग स्किल को और मजबूत करने के गुर सिखाए जा रहे हैं.
राजीव आचार्य ने बताया कि 20 प्रतिभागी कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं, इच्छुक प्रतिभागियों के लिए आवेदन जारी हैं. पहले दिन की शुरुआत एक्सरसाइज से की गयी.... पहले दिन सभी ने अपना परिचय दिया.
अन्य प्रतिभागियों ने अवलोकन कर एक
दूसरे से सीखने का प्रयास किया, इससे आपसी सकारात्मक प्रतिद्वंदिता का माहौल विकसित किया गया. कई प्रतिभागी ऐसे रहे जिन्होंने पहली बार माइक पर अपनी बात कही, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा, यह अभ्यास प्रतिदिन किया जाएगा.