बालिका विद्यालय में समाज सेवा शिविर का हुआ समापन, छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204883

बालिका विद्यालय में समाज सेवा शिविर का हुआ समापन, छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

जयपुर जिले के बगरू कस्बे के लिंक रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे कक्षा 12वीं की छात्राओं के 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ विधिवत समापन हुआ. 

शिविर का हुआ समापन

Bagru: राजस्थान के जयपुर जिले के बगरू कस्बे के लिंक रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे कक्षा 12वीं की छात्राओं के 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ विधिवत समापन हुआ. इस अवसर पर विद्यालय विकास और प्रबंधन समिति के सदस्य पद्मश्री रामकिशोर छीपा, समाजसेवी कैलाश चंद झालानी, सुभाष पाटनी और सुनील पाटनी अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - पुलिस ने नकबजनी की वारदात का ऐसे किया खुलासा, मौज मस्ती के लिए करते थे ये काम

प्रधानाचार्य सुरेश कुमार लेखरा और विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. अतिथियों ने शिविर में प्रतिभागी रही छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा ईश्वर की भक्ति से भी बढ़कर है. निस्वार्थ भाव से की गई समाज सेवा का प्रतिफल जीवन में कही न कही अवश्य ही मिलता है, इसलिए जीवन में हर व्यक्ति को अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए जब भी अवसर मिले समाज सेवा में अपना यथा उचित सहयोग देना चाहिए. 15 दिवसीय शिविर के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाली छात्राओं एवं इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को अतिथियों और प्रधानाचार्य में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश कुमार लेखरा ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार आयोजित इस समाज सेवा शिविर में विद्यालय की कक्षा बहारवीं के तीनों संकाय की करीब 165 छात्राओं ने भाग लिया. 15 दिवसीय शिविर के दौरान छात्राओं ने समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्राओं का इस शिविर का लाभ निश्चित रूप से जीवन में मिलेगा. इस अवसर पर व्याख्याता रिंकू अग्रवाल, सुरेश कुमार शर्मा, मंजू वर्मा विश्वनाथ शर्मा, नितेश परवाल और सीमा देवी आदि मौजूद रहे.

Report: Amit Yadav

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news