Sawan 2023: सावान में भगवान शिव को मानने और उनकी सेवा करने का सबसे ज्यादा पुण्य फल प्राप्त होता है इस साल 4जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक सावान रहेगा यानी कुल 59 दिनों का सावान हैं.इस महीने को पूरे साल में सबसे अधिक पवन और पवित्र माना गया है.
Trending Photos
Sawan 2023: क्या आप जानते हैं की जब कभी एक साल में कोई एक महीना दो बार आता है तो उसे हम पुरुषोत्तम का महीना कहते है .इस साल ये पुरुषोत्तम का महीना सावान के महीने में पड़ा है यानी इस साल सावान के दो महीने पढ़ेंगे ।इस साल 4जुलाई से शुरू होकर 31 तक सावान रहेगा यानी कुल 59 दिनों का सावान इस साल होने वाला है।यह संयोग 19 वर्षों बाद बन रहा है .सावन का महीना शास्त्रों के अनुसार बहुत ही पावन माना जाता है, शिव पुराण में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से जुड़ी कुछ बातें बताई गई है .कुछ लोग शिवलिंग पर चढ़ाएं जल को पीना शुभ मानते हैं तो कुछ लोग अशुभ .तो आइए जानते हैं क्या कहता है इस विषय पर शिव पुराण.
सबसे पवित्र होता है सावान का महीना
सावान के महीने में भगवान शिव की आराधना करने से भगवान शिव अपने भक्तो पर प्रसन्न होते है और उनके घरों में सुख समृद्धि के भंडार बार देते है वैसे तो भववान शिव की पूजा हर दिन हर महीने की जाती है पर सावान में भगवान शिव को मानने और उनकी सेवा करने का सबसे ज्यादा पुण्य फल प्राप्त होता है, इस महीने में शिव भक्त हल्दी, चंदन, धूप, धतूरा, भाग,गंगाजल, घी,दही, दूध, शहद, रोली,लाल सिंदूर और चमेली के तेल सहित कई वस्तुओं से भगवान भोलेनाथ के भक्त उनका श्रंगार करते है और उन्हें प्रसन्न करते है
शिवलिंग पर चढ़े जल को पीना शुभ हैं या अशुभ
कुछ लोगो का मानना है की शिवलिंग पर चढ़ाएं गय जल को पीना अशुभ होता है लेकिन शिव पुराण के 22 वें अध्याय के 18 वें श्लोक मे बताया गया है की यह जल अमृत के समान होता है और इसे पीने से सब रोग बाधा दूर होती है परंतु इसके कुछ नियम भी होते है।जिनका पालन करते हुआ ही हमे जल ग्रहण करना चाहिए, भगवान शिव को अर्पण किया हुआ जल चरणामृत होता है
ध्यान रखे ये खास बाते