RBSE Rajasthan Board 12th result 2023: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में कॉमर्स में सवाई माधोपुर जिले का रिजल्ट 100 प्रतिशत और साइंस में डूंगरपुर का 97.93 रहा. ये दोनों जिले बेस्ट परफॉर्मर रहे.रिजल्ट देखने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.inविजिट करें
Trending Photos
RBSE Rajasthan Board 12th result 2023: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में कौन सा जिला अव्वल रहा है, किस जिले से कितान स्कोर हुआ है. रिजल्ट जारी होने के बाद आप सबके जहन में ये सवाल जरूर उठ रहे होंगे. तो आपको बता दें कि आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में कॉमर्स में सवाई माधोपुर जिले का रिजल्ट 100 प्रतिशत और साइंस में डूंगरपुर का 97.93 रहा.
ये दोनों जिले बेस्ट परफॉर्मर रहे हैं. वहीं 8 वीं बोर्ड के रिजल्ट में जो चार जिले टॉप पर रहे हैं उनमें से अजमेर, सीकर, दौसा और अलवर का नाम शामिल है.
जिज्ञासा लांबा ने किया टॉप
आपको बता दें कि चिड़ावा में आई विज्ञान संकाय की स्टेट मेरिट. जिज्ञासा लांबा ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ किया राजस्थान टॉप. 12वीं विज्ञान संकाय में पहली जगह बनाई है. जिज्ञासा लांबा ने 98.60 प्रतिशत अंक चिड़ावा की एमडी स्कूल की छात्रा हैं, जिज्ञासा लांबा पिछली साल भी इसी स्कूल की तनुप्रिया ने किया था. राजस्थान टॉप विज्ञान संकाय 12वीं में प्राप्त किए थे तनुप्रिया ने 99.40 प्रतिशत अंक लगातार दूसरे साल भी एमडी स्कूल की छात्रा ने बाजी मारी है.
12वीं बोर्ड में तीनों संकाय में 10 लाख 31 हजार 72 विद्यार्थी रजिस्टर्ड
राजस्थान बोर्ड 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 9 मार्च से 12 अप्रैल तक किया गया था. वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 11 अप्रैल तक किया गया था. 12वीं बोर्ड में तीनों संकाय में 10 लाख 31 हजार 72 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. इसमें से विज्ञान संकाय में 2 लाख 80 हजार 10 विद्यार्थी तो कॉमर्स में 29 हजार 45 विद्यार्थी पंजीकृत थे.