Alwar News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुँचे अलवर, ई-लाइब्रेरी बनने में हो रही देरी को लेकर कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2607487

Alwar News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुँचे अलवर, ई-लाइब्रेरी बनने में हो रही देरी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Alwar News: भूपेंद्र यादव सबसे पहले अलवर पहुँचकर, खेल उत्सव में भाग ले रहे बच्चों से मिले. मंत्री ने उनका स्कूल पूछकर उनको शुभकामनाएं दी, साथ ही प्रोत्साहित किया.

Alwar News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुँचे अलवर, ई-लाइब्रेरी बनने में हो रही देरी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Alwar News: भूपेंद्र यादव सबसे पहले अलवर पहुँचकर, खेल उत्सव में भाग ले रहे बच्चों से मिले. मंत्री ने उनका स्कूल पूछकर उनको शुभकामनाएं दी, साथ ही प्रोत्साहित किया. इसके बाद मंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया की एक साथ अलवर के 10 मैदानों में खेल उत्सव हो रहा है, जिसमें करीब 17 हजार से अधिक बच्चो ने भाग लिया है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

सांसद ने बताया कि सांसद खेल उत्सव में इतने बच्चे भाग लेंगे, इतना नहीं सोचा था. ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागियों को आगे लाने का मेरा मकसद है. सांसद कोटे से खेल ग्राउंड की मरम्मत का बजट पास किया था. आने वाले समय मे मुख्यमंत्री से भी बातचीत करेंगे कि जो ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में खेल ग्राउंड को अच्छा बनाया जाये .

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपनी प्रतिभा को पहचान सके और खेल खेल के साथ शिक्षा को ध्यान रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 75 ई लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जिसका बजट भी पास हो चुका है. बस अब काम होना बाकी है .क्योंकि जितना खेल जरूरी है...उतनी ही शिक्षा जरूरी है. इसको लेके सभी सरपंचों को भी कह दिया कि जब तक ई लाइब्रेरी नहीं बनेगी,  तब तक मैं साफा नही पहनूंगा.

अलवर जिले में होने टाइगर मैराथन के लिए बताया इस बार नेशनल लेवल के खिलाड़ी बुलाये जा रहे हैं. जिसमें करीब 100 खिलाड़ी आने वाले हैं. अगली बार नेशनल मैराथन का आयोजन किया जाएगा. अबकी बार सिर्फ पैरा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. आखिर में उन्होंने कहा टाइगर मैराथन का मतलब सब अलवर के साथ दौड़े , अलवर सब के साथ दौड़े ,ओर अलवर देश के साथ दौड़े.

Trending news