Bikaner News: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राहत प्रदान की है . इस वेतन आयोग के लागू होने के बाद लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी,भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी और लोगों की तनख्वाह बढ़ने से पैसा बाजार में आएगा.
इसका अनुकूल प्रभाव जीडीपी पर पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही समय पर यह निर्णय लेकर आठवें वेतन आयोग का गठन का फैसला लिया है. उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर चल रही रस्साकसी पर कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला है.
अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह तो झूठ पर झूठ बोलते हैं, उनकी कथनी और करनी में फर्क आ गया, उनकी लोकप्रियता घट गई अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी दोनों अलग हो गए. दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी.उन्होंने राहुल गांधी के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि उनका बयान भारत की संप्रभुता पर हमला है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को "ठगबंधन" करार दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, जिससे भाजपा को फायदा होगा.
मेघवाल ने आगे कहा कि केजरीवाल, जो अन्ना हजारे आंदोलन की उपज थे, ने जो घोषणाएं की थीं और झूठी कसमें खाई थीं, उसकी अब पोल खुल चुकी है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में बात करते हुए, मेघवाल ने कहा कि इसमें समाज के विकास और उत्थान के लिए हर वर्ग को लाभ देने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र में जनता के हित के लिए जरूरी है.
इसके अलावा, मेघवाल ने भाजपा की संगठन चुनाव में नीतियों में हुई देरी के बारे में कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष जयपुर आए और उन्होंने संगठन के नेताओं को कुछ निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया जारी है और जल्द ही निर्णय होगा.