RAS Main Exam: राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट छात्र सत्याग्रह पर बैठे हैं. सोशल मीडिया पर #RAS_MAINS_मांगे_समय ट्रेंडिंग में है.राजस्थान यूनिवर्सिटी के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद हंगामा और बढ़ गया.
Trending Photos
RAS Main Exam: 27-28 जनवरी को आरएएस मुख्य परीक्षा को होनी है.अभ्यर्थियों की माने तो उन्हें तैयारी के लिए सिर्फ 3 महीने का ही समय मिल पाया है. कम से कम 6 महीने का समय आरएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए दिया जाता है.
इसी वजह से अभ्यर्थी लगातार परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट छात्र सत्याग्रह पर बैठे हैं. सोशल मीडिया पर #RAS_MAINS_मांगे_समय ट्रेंडिंग में है.
इस मामले में नया अपडेट ये है कि पुलिसकर्मियों और छात्रों की बीच बहस हो गई. ये हंगामा करीब डेढ़ घंटे तक चला. इसी दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद हंगामा और बढ़ गया.
निर्मल चौधरी ने इस दौरान कहा,'' ये शिक्षा का मंदिर है. शिक्षा से जुड़े किसी मुद्दे पर अगर कोई बातचीत या विरोध होता है तो वो यही करेंगे.'' उन्होंने कहा कि हमें कोई हटा नहीं सकता है. इस बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एक वायरल वीडियो में निर्मल चौधरी राजस्थान पुलिस के अधिकारियों से कह रहे हैं कि सभी छात्र शांति से धरना दे रहे हैं. उन्हें छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है.इनसे दूर ही रहिए. छात्रों ने इस दौरान एक लेटर दिए जाने का भी वीडियो में बताया.इस पर निर्मल चौधरी ने कहा- फाड़ दो नोटिस! बैठ जाओ वहां.धरना बंद कराने आए पुलिसकर्मियों से इसके बाद निर्मल ने कहा कि ये पहला प्रदर्शन राजस्थान यूनिवर्सिटी में नहीं हो रहा है. आज से पहले कई धरने यहां हुए हैं. आपको यहां मुख्यमंत्री ने भेजा है ना! उन्होंने कहा कि हम पहले भी बैठे और आज भी बैठे रहेंगे. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी से हम क्यों लिखवाकर लाएं? हमको लिखकर देने वाली यूनिवर्सिटी कौन होती है? राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने मुझे चुना है ना कि प्रशासन ने.
#सुशासन_राजस्थान
पुलिस प्रशासन आधी रात को धरने पर बैठे युवा साथियों को प्रताड़ित कर रही है हम पुलिस प्रशासन से निवेदन करते है कि अशांति फैलाना बंद करे अन्यथा हम चुप नहीं बैठेंगे । अगर पुलिस प्रशासन अन्याय करेगा तो हम मजबूती से सामना करेंगे।#ras_mains_आगे_करो… pic.twitter.com/U7AsUZixo3— Nirmal Choudhary (@NirmlChoudhary) January 12, 2024