Ram Mandir Ayodhya Wishes: 31 साल का इंतजार हुआ खत्म जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2071148

Ram Mandir Ayodhya Wishes: 31 साल का इंतजार हुआ खत्म जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Ram Mandir Ayodhya Wishes : अयोध्या राम मंदिर में कल रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के पहले से देशभर में माहौल राममय हो गया है. अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन न केवल भारत के लिए बल्कि विश्व स्तर पर राम भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है.

Ram Mandir Ayodhya Wishes

Ram Mandir Ayodhya Wishes : अयोध्या राम मंदिर में कल रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के पहले से देशभर में माहौल राममय हो गया है. हर तरफ राम आएंगे, आएंगे, राम आएंगे की धुन सुनाई दे रही है. अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन न केवल भारत के लिए बल्कि विश्व स्तर पर राम भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है. पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080 को दोपहर 12.30 मिनट का समय है जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. कुछ लोग ओध्या जाकर तो कुछ लोग घर में रहकर ही अपने खुशी जाहिर करेंगे. अगर आप भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस खुशी में शामिल होना चाहते हैं, तो भगवान राम के ये शुभकामना संदेश और व्हाट्सएप संदेश एक दूसरे को भेज सकते हैं.

सजल  है नयन आज मेरे 
प्रभु के दिन फिरे है मेरे
देखत रहित तिरपालन में
मन मा बस यही रहा
मिले मेरे आराध्य को जन्मभूमि का मान

जिनके मन में श्रीराम हैं

भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका कल्याण है.

गरज उठे गगन सारा,

समुंदर छोड़े अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा,

जय श्रीरामचंद्र की जय…

 सजा दो घर को गुलशन सा, 

मेरे भगवान आएं हैं

लगे कुटिया भी दुल्हन सी,

अवध में भगवान श्रीराम आएं हैं

 दिल पर प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है

देख ताकत हिंदू की, पूरा संसार घबराया है. 

ना किसी के अभाव में जीते हैं
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
हम तो ठहरे राम भक्त सिर्फ
प्रभु के भक्ति भाव में जीते हैं
जय श्री राम

ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है
जय श्री राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है

वह रक्त नहीं पानी है
जो जय श्री राम ना बोले वह अज्ञानी है

भगवान राम हमारे अभिमान है
राम भक्त हमारी पहचान है
जय श्री राम

 

Trending news