Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. साथ ही चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं, सर्दी और कोहरे के प्रकोप से आम जन जीवन प्रभावित नजर आ रहा है. सुबह देर तक सड़के सुनसान नजर आती है और लोग देरी से घरों से निकल रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में सर्दी का सितम जारी है. आज सीकर सहित कई जिलों में कोहरे और सर्दी का कहर देखने को मिला. वहीं, फतेहपुर में तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया है. कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन खासा प्रभावित है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में हैड लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ रहा है. लगातार चल रही शीत लहर के कारण ठिठुरन और गलन बढ़ी हुई है.
शीतलहर के चलते सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आज जिले में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया. सर्दी के बढ़े असर के बाद लोग सर्दी से बचने के लिए हीटर और अलाव का सहारा ले रहें हैं. जिले में आगामी दिनों में भी सर्दी का असर बढ़ा हुआ दिखाई देगा. फतेहपुर क्षेत्र में भी कड़ाके की सर्दी का असर बरकरार है. आसमान मे बादल छाए हुए और फतेहपुर में आज हल्का कोहरा है. फतेहपुर में 6.0 डिग्री आज का न्यूनतम तापमान दर्ज किया हुआ है. फतेहपुर एवं क्षेत्र में सर्दी का असर बना हुआ है आज सर्दी के तेवर तीखे नजर आए. फतेहपुर कस्बे में रात को बूंदाबांदी भी हुई. ठिठुरन भरी सर्दी के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए .
वहीं, जालोर जिले में भी शीतलहर से मौसम में खासा बदलाव नजर आया. सवेरे से घने कोहरे का असर रहा और इसके प्रभाव से सब कुछ धुंधलाया सा नजर आने लगा है. कोहरे के असर के बीच सर्दी भी बढ़ी है. शीतलहर के प्रभाव के चलते सड़कों पर चहल-पहल कम नजर आई. वहीं, तेज ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रदीप के. गावंडे ने 13 व 14 जनवरी को जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है. वहीं, शेष कक्षाओं तथा शिक्षकों के लिए विद्यालय संचालन का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे किया गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें, तो ओस गिरने से फसलों को फायदा होगा. हालांकि, लगातार आसमान में बादल छाए रहते हैं, तो कीटों का प्रभाव फसलों में देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- सर्दियों में जैसलमेर ट्रिप का बना रहे प्लान, तो इन जगहों को बिल्कुल न करें मिस
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!